सोनीपत: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' कार्यक्रम के तह ईटीवी भारत की बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र पहुंची और बीजेपी प्रत्याशी और पहलवान योगेश्वर दत्त से खास बातचीत की. इस दौरान योगेश्वर ने पहलवानी और राजनीति पर बोलते हुए कहा कि दोनों में बहुत फर्क होता है. राजनीति में लोगों का विश्वास जीतकर उस पर खरा उतरना है. यहां लोग ही सब कुछ होते हैं और खिलाड़ी अपने ताकत अनुसार खुद विश्वासकर मैदान में उतरता है. हालांकि जनता का विश्वास वहां भी मायने रखता है.
'पानी की समस्या का करना है समाधान'
वहीं समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां लोगों के पास पानी की समस्याएं बहुत हैं. लोगों को पानी की वजह से जद्दोजहद करनी पड़ी रही है. इसलिए सबसे पहले यहां पानी की समस्या को दूर किया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए भी कभी काम किए जाएंगे. खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा.
'राष्ट्रवादी पार्टी है बीजेपी'
वहीं नौकरी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में लोगों को बिना पर्ची खर्ची के नौकरी मिली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ज्वॉइन करने को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक राष्ट्रवादी पार्टी के जो राष्ट्र के हितों को लेकर फैसले करती है और इसी से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला किया.
बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी आमने-सामने
आपको बता दें कि बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र में साल 2014 की तरह फिर से कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी आमने-सामने है. यहां से कांग्रेस से मौजूदा विधायक कृष्ण हुड्डा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. तो बीजेपी की टिकट पर स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त चुनावी दंगल में है. इस सीट पर मुकाबला बेहद रोचक होता नजर आ रहा है. पिछले विधानसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण हुड्डा अच्छे मतों से विजयी रहे थे.
ये भी पढ़ें: 'हरियाणा का चक्रव्यूह' में कृष्ण बेदी, बोले- हरियाणा में इस बार सिर्फ कांग्रेस से मुकाबला