ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव में जानें किस उम्मीदवार को मिले कितने वोट

बरोदा उपचुनाव में 14 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन जीत का सेहरा कांग्रेस के इंदूराज नरवाल के सिर सजा. खबर में जानें कि किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले.

Congress candidate wins by 10 thousand 566 votes in Baroda by-election
बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इंदूराज नरवाल ने 10 हजार 566 मतों से दर्ज की जीत
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 10:13 PM IST

सोनीपत: बरोदा के रण में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देते हुए दस हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस की तरफ से इंदूराज नरवाल मैदान में थे. वहीं बीजेपी की तरफ से योगेश्वर दत्त मैदान में ताल ठोक रहे थे. जिन्हें दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी इंदूराज नरवाल ने 60 हजार 636 मत प्राप्त किये, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के प्रत्याशी व अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को 50 हजार 70 वोट मिले. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त की विशेष उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा.

किस उम्मीदवार को मिले कितने वोट?

स्थान नाम पार्टी वोट
1 इंदूराज नरवाल कांग्रेस 60,636
2योगेश्वर दत्तबीजेपी50070
3 राजकुमार सैनीलोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा) 5611
4 जोगेंद्र सिंह मलिकइनेलो5003
5 संत धर्मवीर चोटीवालानिर्दलीय328
6 इंद्र सिंह राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी288
7 शक्ति सिंह हुड्डा निर्दलीय 158
8सरोजबालानिर्दलीय 153
9 सुमित चौधरीपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया92
10रामफल शर्मा निर्दलीय 73
11प्रवीण कुमारनिर्दलीय 48
12कमलजीतनिर्दलीय 46
13सोनू चोपड़ानिर्दलीय 32
14गुलशननिर्दलीय 27

बरोदा उप-चुनाव में मतदाताओं ने नोटा का भी प्रयोग किया. बरोदा के 469 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. वहीं उप-चुनाव में 81 मतदाताओं के वोट रद्द भी किए गए. रद्द किये गये सभी मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे

पोस्टल बैलेट से 611 मतदाताओं ने किया मतदान

पोस्टल बैलेट के माध्यम से 611 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 81 मत रद्द किये गये. कांग्रेस प्रत्याशी को 269 पोस्टल बैलेट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार ने 220 पोस्टल बैलेट हासिल किए. इनेलो प्रत्याशी को 19, लोसुपा प्रत्याशी को 10, निर्दलीय प्रतशी सोनू चोपड़ा को 1, गुलशन को 1, प्रवीण कुमार को 2, रामफल शर्मा को 1, शक्ति सिंह हुड्डा को 2, सरोजबाला को 4 और एक पोस्टल बैलेट नोटा को मिला. इस प्रकार पोस्टल बैलेट से 530 वैध मत प्राप्त हुए.

सोनीपत: बरोदा के रण में कांग्रेस ने बीजेपी को पटखनी देते हुए दस हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस की तरफ से इंदूराज नरवाल मैदान में थे. वहीं बीजेपी की तरफ से योगेश्वर दत्त मैदान में ताल ठोक रहे थे. जिन्हें दूसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा.

बरोदा उपचुनाव में कांग्रेसी प्रत्याशी इंदूराज नरवाल ने 60 हजार 636 मत प्राप्त किये, जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के प्रत्याशी व अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को 50 हजार 70 वोट मिले. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त की विशेष उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम आशीष कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा.

किस उम्मीदवार को मिले कितने वोट?

स्थान नाम पार्टी वोट
1 इंदूराज नरवाल कांग्रेस 60,636
2योगेश्वर दत्तबीजेपी50070
3 राजकुमार सैनीलोकतंत्र सुरक्षा पार्टी (लोसुपा) 5611
4 जोगेंद्र सिंह मलिकइनेलो5003
5 संत धर्मवीर चोटीवालानिर्दलीय328
6 इंद्र सिंह राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी288
7 शक्ति सिंह हुड्डा निर्दलीय 158
8सरोजबालानिर्दलीय 153
9 सुमित चौधरीपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया92
10रामफल शर्मा निर्दलीय 73
11प्रवीण कुमारनिर्दलीय 48
12कमलजीतनिर्दलीय 46
13सोनू चोपड़ानिर्दलीय 32
14गुलशननिर्दलीय 27

बरोदा उप-चुनाव में मतदाताओं ने नोटा का भी प्रयोग किया. बरोदा के 469 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. वहीं उप-चुनाव में 81 मतदाताओं के वोट रद्द भी किए गए. रद्द किये गये सभी मत पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त हुए थे.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल की जीत, योगेश्वर दत्त हारे

पोस्टल बैलेट से 611 मतदाताओं ने किया मतदान

पोस्टल बैलेट के माध्यम से 611 मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 81 मत रद्द किये गये. कांग्रेस प्रत्याशी को 269 पोस्टल बैलेट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार ने 220 पोस्टल बैलेट हासिल किए. इनेलो प्रत्याशी को 19, लोसुपा प्रत्याशी को 10, निर्दलीय प्रतशी सोनू चोपड़ा को 1, गुलशन को 1, प्रवीण कुमार को 2, रामफल शर्मा को 1, शक्ति सिंह हुड्डा को 2, सरोजबाला को 4 और एक पोस्टल बैलेट नोटा को मिला. इस प्रकार पोस्टल बैलेट से 530 वैध मत प्राप्त हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.