सोनीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को 100 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है. आंदोलन के 100 दिन पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया था कि किसान केएमपी को जाम करेंगे. किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल केएमपी पर पहुंचे और सरकार पर निशाना साधा.
बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से था और शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा और उन्होंने कहा कि जनता से बड़ा कुछ नहीं होता, लेकिन यह सरकार जनता को कुछ भी नहीं समझ रही है. जो कि अब जनता को समझ आ चुका है.
ये भी पढ़ें- भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछ लिए तीखे सवाल, स्टेज पर छीना माइक
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे आंदोलन को और तेज करने के लिए हम अलग रणनीति बना रहे हैं. 9 तारीख को हमारी एक अहम बैठक होने वाली है. जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है, वहीं राजेवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में हम सरकार के खिलाफ वोट मांगने का काम करेंगे.