सोनीपत: बदमाशों के अंदर से पुलिस और कानून का डर खत्म हो चुका है. जिसका ताजा उदाहरण सोनीपत में बरोटा पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप पर देखने को मिला.
जहां पर पेट्रोल डलवाने के बाद पैसों के लेन देन को लेकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और गाड़ी के ड्राइवर के बीच विवाद हो गया. जिसको चलते ड्राइवर ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया और चला गया.
घटना के बाद गाड़ी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर 8 से 10 बदमाश आए और मारपीट उन्होंने पेट्रोल पंप पर जमकर मारपीट की. इस दौरान पेट्रोल पंप का मालिक घायल हो गया.
ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात के बाद बदमाश अपनी कार छोड़ कर मौके से फरार हो गए. वहीं मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.