सोनीपत: गोहाना सब्जी मंडी में इन दिनों गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और सीवर से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर भरा हुआ है. सब्जी मंडी में सफाई कर्मचारियों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. सफाई व्यवस्था की बदहाली की वजह से यहां बीमारी भी फैलने का डर बना हुआ है.
बदहाल स्थिति में गोहाना सब्जी मंडी
इस सब्जी मंडी में सफाई कर्मचारी गंदगी को साफ कर कूड़े के ढेर को मंडी के अंदर ही लगा देते हैं, जबकि इसके लिए नगर परिषद ने अलग से व्यवस्था कर रखी है. सफाई के बाद कचरे को डंपिंग स्टेशन पर पहुंचाना होता है.
कचरे और सीवर के पानी से परेशान लोग
हैरान करने वाली बात ये है कि सब्जी मंडी की सीवर लाइन भी खराब हो चुकी है. सफाई ना होने के कारण सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है. इस पर भी प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. .
चारों तरफ लगा है कचरे का ढेर
आपको बता दें कि इस सब्जी मंडी में चारों तरफ गंदगी का ढेर लगा हुआ है. इस ढेर पर आवारा पशु भी घूमते नजर आ जाएंगे. सीवर का पानी भी फैला हुआ है. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की जा चुकी है. अनदेखी के कारण ये समस्या बनी हुई है.
ये भी जानें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड
सफाई को लेकर दिए जाएंगे सख्त निर्देश
गोहाना मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी परमजीत नांदल ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सीवर लाइन व्यवस्था को ठीक कर समस्या को दूर किया जाएगा. सब्जी मंडी में सफाई को लेकर कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जाएंगे.