सोनीपतः हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर सोनीपत पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वो लंबे समय तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं उनको सारे राजनीति के दांव पेंच आते हैं. अशोक तंवर ने आगे कहा कि पिछले 10 साल में समय और परिस्थितियां काफी बदल गई हैं. जो पहले इनेलो की बी टीम हुआ करती थी अब वो सरकार चला रही है.
उनका कहना था कि ओम प्रकाश चौटाला के सक्रिय होने से समीकरण तो बहुत बदलेंगे. लेकिन ये किसके पक्ष में जाएंगे वो समय तय करेगा. अशोक तंवर से जब पूछा गया ओपी चौटाला के आने से जेजेपी पर कितना असर पड़ेगा. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इन सबको जनता साफ करना चाहती है और नया विकल्प ढूंढ रही है तो जो अच्छा विकल्प जनता को दे देगा, जनता उसके साथ हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः अब किंग नहीं 'किंग मेकर' बनेंगे ओपी चौटाला? दिया ये बड़ा बयान
आपको बता दें कि ओपी चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी करके हाल ही में वापस आये हैं, जिसके बाद इनेलो कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. अगर अशोक तंवर की बात करें तो वो कांग्रेस से अलग हो चुके हैं और अपना अलग एक मोर्चा चला रहे हैं.