ETV Bharat / state

सोनीपत में पशु चोरी, तीन परिवारों के 5 भैंस और 3 कटिया ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात - सोनीपत में पशु चोरी

सोनीपत में पशु चोरी का मामला सामने आया है. पशु मालिकों की शिकायत पर सोनीपत सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

animal theft in sonipat
animal theft in sonipat
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:13 AM IST

सोनीपत में पशु चोरी, तीन परिवारों के 5 भैंस और 3 कटिया चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

सोनीपत: ककरोई गांव सोनीपत में पशु चोरी का मामला सामने आया है. चोरा गांव के तीन परिवारों के दुधारू पशु चुराकर ले गए. पशु मालिकों की शिकायत पर सोनीपत सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. खबर है कि चोर तीन परिवारों की 5 भैंस और तीन कटिया चुराकर ले गए. जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. जिन तीन परिवारों के घर पशु चोरी हुई है. उनकी माली हालत ज्यादा अच्छी नहीं है.

तीनों ही परिवार दूध और घी बेचकर रोजी रोजी चला रहे थे. ककरोई गांव के सरपंच कर्मवीर ने कहा कि जब देर रात हमें इस चोरी की वारदात का पता चला तो हमने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी नहीं की. जिसके चलते चोर आसानी से जिला छोड़कर फरार हो गए. अगर पुलिस समय पर अपनी कार्रवाई करती, तो चोर पकड़े जा सकते थे. जिन परिवारों की भैंसे चोरी हुई हैं. उनके परिवार दूध बेचकर ही अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे.

इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत सदर थाना पुलिस को दे दी है. सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि हमें डायल 112 से सूचना मिली थी कि गांव ककरोई में तीन परिवारों की 5 भैंसे और भैसों के बच्चे अज्ञात चोर एक ट्रक में चुरा ले गए हैं. जिसके बाद आसपास के इलाके में भी सूचना दे दी गई है. गांव में ठीकरी पहरा बढ़ा दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द से जल्द चोरों को धर दबोचा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: पानीपत में सूटकेस में मिला महिला का शव, पुलिस शिनाख्त में लगी

फिलहाल चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर गांव ककरोई से एक ट्रक में भैंस चुराकर ले जा रहे हैं. चोरों ने गांव में करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय बिताया. उसके बाद गांव के 3 परिवारों की 5 भैंस और 3 कटिया चुरा कर ले गए.

सोनीपत में पशु चोरी, तीन परिवारों के 5 भैंस और 3 कटिया चोरी, सीसीटीवी में कैद वारदात

सोनीपत: ककरोई गांव सोनीपत में पशु चोरी का मामला सामने आया है. चोरा गांव के तीन परिवारों के दुधारू पशु चुराकर ले गए. पशु मालिकों की शिकायत पर सोनीपत सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. खबर है कि चोर तीन परिवारों की 5 भैंस और तीन कटिया चुराकर ले गए. जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है. जिन तीन परिवारों के घर पशु चोरी हुई है. उनकी माली हालत ज्यादा अच्छी नहीं है.

तीनों ही परिवार दूध और घी बेचकर रोजी रोजी चला रहे थे. ककरोई गांव के सरपंच कर्मवीर ने कहा कि जब देर रात हमें इस चोरी की वारदात का पता चला तो हमने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने नाकेबंदी नहीं की. जिसके चलते चोर आसानी से जिला छोड़कर फरार हो गए. अगर पुलिस समय पर अपनी कार्रवाई करती, तो चोर पकड़े जा सकते थे. जिन परिवारों की भैंसे चोरी हुई हैं. उनके परिवार दूध बेचकर ही अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे.

इस पूरे मामले की शिकायत सोनीपत सदर थाना पुलिस को दे दी है. सदर थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि हमें डायल 112 से सूचना मिली थी कि गांव ककरोई में तीन परिवारों की 5 भैंसे और भैसों के बच्चे अज्ञात चोर एक ट्रक में चुरा ले गए हैं. जिसके बाद आसपास के इलाके में भी सूचना दे दी गई है. गांव में ठीकरी पहरा बढ़ा दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द से जल्द चोरों को धर दबोचा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: पानीपत में सूटकेस में मिला महिला का शव, पुलिस शिनाख्त में लगी

फिलहाल चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे चोर गांव ककरोई से एक ट्रक में भैंस चुराकर ले जा रहे हैं. चोरों ने गांव में करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय बिताया. उसके बाद गांव के 3 परिवारों की 5 भैंस और 3 कटिया चुरा कर ले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.