सोनीपत: गन्नौर स्थित इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट में प्रदेश की चौथी एग्री लीडरशिप समिट 17 फरवरी को प्रात 11 बजे से शुरू हुई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. बता दें कि आज 11 बजे से गन्नौर स्थित इंडियन इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मार्केट में चौथी एग्री लीडरशिप समिट का समापन समारोह हो रहा है. इस कार्यक्रम में महामहिम रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे. कार्यक्रम में प्रदेश की सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी शिरकत करेंगे. इस दौरान मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने स्वागत भाषण से राष्ट्रपति का स्वागत किया.समारोह में सीएम मनोहर लाल के अलावा राज्यपाल सत्यदेव आर्य, वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु, कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, महिला एवम बाल विकास मंत्री कविता जैन, सांसद रमेश कौशिक ने विशिष्ठ रूप से शिरकत की.
क्या है खास
इस समिट में कृषि के आधुनिक स्वरूप, विकास, शोध, भविष्य की चुनौतियों नामक गोष्ठी आयोजित की जाएगी. इस समिट में किसान अपनी फसल उत्पादों की विशिष्ट पहचान विकसित करें, ताकि उनके उत्पाद हाथों हाथ व उचित दाम पर बिक सकें. इस समिट में समृद्ध किसान-समृद्ध भारत विषय पर इंडिया इंटरनेशनल मार्केट पर विशेष चर्चा कि जाएगी. इस समिट के माध्यम से राज्य सरकार का प्रयास है कि हरियाणा का किसान उद्यमशील बने और उनकी आय को दोगुना किया जा सके. जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई, पैरी अर्बन खेती को बढ़ावा देना. इसके साथ ही राज्य में दूध उत्पादन में बढ़ोतरी पर जोर दिया जाएगा. साथ ही इस समिट का मकशद है कि छोटे और लघु एवं सीमान्त कृषक को प्रतोसाहित करना है.