सोनीपत: रबी की फसल की बिजाई का समय आने वाला है. किसानों को अच्छा बीज मिल सके इसलिए गोहाना में कृषि अधिकारियों ने टीम बनाकर खाद, दवाई और बीच बेचने वाली सभी दुकानों के सैंपल लिए.
इन सभी सैंपलों को कृषि अधिकारियों की टीम ने जांच के लिए भेजा है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में किसानों को कोई नुकसान ना हो. इसलिए ये कार्रवाई की गई है.
गोहाना कृषि अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र मेहरा ने कहा कि रबी की फसल की अभी बिजाई होनी है. जिसमें कई प्रकार की फसल लगाई जाती हैं. किसानों को घटिया खाद और बीज ना मिले, इसलिए हमारी टीम ने सभी दुकानों पर जाकर खाद, दवाई और बीज के सैंपल लिए गए हैं.
कृषि अधिकारी ने कहा कि जिस भी दुकानदार के सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राजेंद्र मेहरा के मुताबिक अक्सर देखने में आया है कि कई बार किसान की फसल की बिजाई के बाद उसकी अच्छी तरह से उपज नहीं हो पाती. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. किसान को नुकसान से बचाने के लिए गोहाना कृषि अधिकारियों ने पहले ही कमर कस ली है.