गोहाना: कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने गोहाना में सरकार की 100 दिन की उपलब्धियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार ने 100 दिन में अच्छा काम किया है. कृषि मंत्री ने कहा कि मेरे डिपार्टमेंट की बात करें तो किसानों के लिए अच्छी स्कीम में लॉन्च हुई हैं. जिसका फायदा पशुपालक और किसान को भी पहुंच रहा है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पशु पालकों को कर्जा लेने के लिए जमीन गहने नहीं रखने होंगे. सरकार ने ऐसी स्कीमें चलाई हैं जो हरियाणा को अग्रसर करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगी. जेपी दलाल ने कहा की सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति के तहत काम कर रही है.
गोहाना पशुपालन एवं कृषि कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि सरकार बनने के बाद 100 दिन में पशु पालकों के लिए अच्छी स्कीम लॉन्च की हैं. जो पशुपालक गाय पालता है, भैंस का काम करता है और भेड़-बकरी पालता है. उन पशु पालकों को ₹1 लाख 60 हजार का क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हार पर बोले सीएम- किसे रखना है और किसे हटाना है इसका फैसला जनता करती है
जिनके पास जमीन नहीं है उनका भी है क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है. ये सरकार की स्कीम 100 दिन में बनाई गई है क्योंकि छोट मोटे किसानों को काम करने के लिए किसी साहूकार के पास ना जाना पड़े यहां पर 4 पर्सेंट सालाना ब्याज के तौर पर क्रेडिट बनवा कर क्रेडिट कार्ड को यूज कर सकते हैं.