सोनीपत: बरोदा में तीन अधिकारियों पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कार्रवाई की है. लापरवाही बरतने के लिए दलाल ने दो अधिकरियों की चार्ज शीट किया और एक को सस्पेंड कर दिया. दरअसल, कृषि मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को बरोदा विधानसभा के गांव शामडी पहुंचे थे.
कृषि मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश थे, लेकिन जब कृषि मंत्री गांव शामडी पहुंचे तो पीडब्ल्यूडी एसडीओ, एक्सईएन और मुंडलाना विभाग के बीडीपीओ मौके पर नहीं मिले. जिससे मंत्री ने तीनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को सस्पेंड, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन और मुंडलाना ब्लॉक के बीडीपीओ को चार्ज शीट कर दिया.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि आज बरोदा विधानसभा के 4 गांवों के दौरे पर निकला हूं और यहां के लोगों की आम समस्याएं सुनने के लिए मेरी ड्यूटी लगाई गई थी, अधिकारियों की लापरवाही देखी है और उनको चेतावनी दी गई है कि आप जनता के मालिक नहीं है, अच्छे तरीके से यहां पर काम करें क्योंकि आप पब्लिक के नौकर हैं.
कृषि मंत्री जब गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों ने लिंक सड़क बनवाने की मांग रखी. इसी के निर्देश देने के लिए अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया, लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं मिला. इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों अधिकारियों पर कृषि मंत्री ने लापरवाही के तहत कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें- खबर का असर, मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी के लिए 5 लाख रुपये मदद का ऐलान