सोनीपत: देश में तीन नए कानून पास होने के बाद किसान असमंजस में पड़ा हुआ है. किसानों की समस्या दूर करने के लिए सरकार अपने नेताओं को भी भेज रही है. साथ में संबंधित अधिकारियों की भी किसानों को लिए ड्यूटी लगाई गई है. किसानों की समस्या जानने के लिए हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंदर सिंह गोहाना अनाज मंडी का दौरा किया.
देवेंद्र सिंह के सामने किसानों ने बाजरे में हो रही खरीद को लेकर अपनी समस्या बताई. धान और कपास की खरीद पर भी अतिरिक्त सचिव ने अधिकारियों से जानकारी ली. अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की छोटी-छोटी समस्याएं सामने आ रही थी जिनकी मौके पर समाधान कर दिया है.
किसान अपना अब ऑनलाइन टाइम बदल सकता है. इससे पहले जितनी भी फसल किसान अनाज मंडी में लेकर पहुंच रहा है उसकी खरीद की जाएगी. बाजरे की खरीद में सबसे ज्यादा समस्या सामने आ रही थी पहले 40 क्विंटल ही बाजरे की खरीद किसान से की जा रही थी लेकिन समस्या का समाधान करते हुए अब किसान जितना भी बाजरा लेकर मंडी के अंदर पहुंचता है उसका खरीदा जाएगा.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी भ्रम फैलाकर अपने बेटे को राजगद्दी पर बैठाना चाहती है- कृष्णपाल गुर्जर
किसान विजय कुमार का कहना है कि गांव भैंसवाल से 12 एकड़ बाजरे की फसल लगाई थी मेरे पास 95 क्विंटल बाजरे की खरीद का मैसेज पहुंचा था लेकिन मेरा तो गेट पास 40 क्विंटल का ही काटा गया. 95 क्विंटल बाजरा में अनाज मंडी में लेकर पहुंचा था इसमें 55 क्विंटल बाजरा मुझे वापस गांव में भेजना पड़ा. एक बार अनाज मंडी में फसल डालने के लिए किराए पर ट्रैक्टर लेकर आना पड़ता है, जिसका किराया भी काफी है.