ETV Bharat / state

गोहाना जींद रोड पर बाइक और महेंद्रा TUV में भिड़ंत, 3 की मौत - गोहाना जींद रोड

सोनीपत के गोहाना में भयानक सड़क हादसा (Accident in Gohana) हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक शख्स और बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों में दो जींद व एक सोनीपत का रहने वाला है.

Accident in Sonipat
सोनीपत में सड़क हादसा
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 9:31 PM IST

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident in Sonipat) हुआ है. गोहाना-जींद रोड पर गांव बुटाना व नूरन खेड़ा के बीच महेंद्रा TUV और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई. इसे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिये नागरिक अस्पताल गोहाना भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुये खानपुर कलां बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज (BPS Government WomenMedical College Sonipat) रेफर कर दिया.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक मृतक गांव बृजपुर के अजय और जींद के लोदर गांव के आशीष हैं. जो रोहतक में एक होटल में नौकरी करते थे. एक मृतक गांव बुटाना का बताया जा रहा है. मृतक अजय व आशीष सोमवार को ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल से जींद के लिए निकले थे. उन्होंने रास्ते से करनाल में गांव बड़ौत के अपने साथी तेजेंद्र को साथ लिया.

Accident in Sonipat

जब वह गोहाना जींद रोड पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल और महेंद्रा TUV में आमने-सामने की भिड़ंत (accident on Gohana jind road) हो गई. हादसे के बाद गाड़ी पलट गई. TUV गाड़ी में गांव बुटाना के चंद्रहास और उसका 14 साल का बेटा निखिल था. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि चंद्रहास उसका बेटा निखिल और तेजेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए.

हादसे की सूचना मिलते ही बुटाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान चंद्रहास की भी मौत हो गई है. घायल निखिल व तेजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये नागरिक अस्पताल गोहाना (Civil Hospital Gohana) भिजवाया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है कि आखिर किसी की लापरवाही से ये दुर्घटना घटी है.

इसे भी पढ़ें- सोनीपत में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Accident in Sonipat) हुआ है. गोहाना-जींद रोड पर गांव बुटाना व नूरन खेड़ा के बीच महेंद्रा TUV और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई. इसे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिये नागरिक अस्पताल गोहाना भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुये खानपुर कलां बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज (BPS Government WomenMedical College Sonipat) रेफर कर दिया.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक मृतक गांव बृजपुर के अजय और जींद के लोदर गांव के आशीष हैं. जो रोहतक में एक होटल में नौकरी करते थे. एक मृतक गांव बुटाना का बताया जा रहा है. मृतक अजय व आशीष सोमवार को ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल से जींद के लिए निकले थे. उन्होंने रास्ते से करनाल में गांव बड़ौत के अपने साथी तेजेंद्र को साथ लिया.

Accident in Sonipat

जब वह गोहाना जींद रोड पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल और महेंद्रा TUV में आमने-सामने की भिड़ंत (accident on Gohana jind road) हो गई. हादसे के बाद गाड़ी पलट गई. TUV गाड़ी में गांव बुटाना के चंद्रहास और उसका 14 साल का बेटा निखिल था. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि चंद्रहास उसका बेटा निखिल और तेजेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए.

हादसे की सूचना मिलते ही बुटाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान चंद्रहास की भी मौत हो गई है. घायल निखिल व तेजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये नागरिक अस्पताल गोहाना (Civil Hospital Gohana) भिजवाया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है कि आखिर किसी की लापरवाही से ये दुर्घटना घटी है.

इसे भी पढ़ें- सोनीपत में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दो युवकों की मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.