सोनीपत: बताया जा रहा है कि सोनीपत में मिमारपुर घाट पर मूर्ति विसर्जन करने गये 3 लोग डूब (3 people drowned in yamuna in sonipat) गये. बताया जा रहा है कि सुनील नाम का व्यक्ति बेटे और भतीजे के साथ गणेश मूर्ति विर्सजन करने गया था. मूर्ति विसर्जन के दौरान तीनों लोग यमुना में डूब गये हैं.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने सुनील और उसके भतीजे दीपक के शवों को बरामद कर लिया है. सुनील के बेटे कार्तिक के शव को खोजने के लिए गोताखोर लगे हुए हैं. तीनों सोनीपत के सुंदर संवारी के रहने वाले हैं. सोनीपत पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा है. सोनीपत मुरथल थाना पुलिस फिलहाल हादसे की जांच कर रही है.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा (Accident during immersion of Ganesh idol in Mahendragarh) हो गया. बताया जा रहा है कि आसनवास की बड़ी नहर में मूर्ति विसर्जित करते समय करीब 15 लोग तेज बहाव में बह गये. इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. भीड़ ज्यादा होने के चलते डूबने वालों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है.
मरने वालों के नाम आकाश, निकुंज, टिंकू और नितिन है. ये सभी महेंद्रगढ़ के ढाणी मोहल्ला के रहने वाले हैं. प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. भीड़ ज्यादा होने के चलते डूबने वालों की सही संख्या अभी तक पता नहीं चल पाई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि डूबने वालों में अभी भी 3-4 लोग लापता हैं. महेंद्रगढ़ में ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब लोग गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए झगड़ोली की नहर मे पहुंचे थे. विसर्जन के दौरान भारी भीड़ होने के चलते लोग हादसे का शिकार हो गए और पानी में डूब गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान नहर में बहे लोग, 4 की मौत, कई लापता