ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: अभय सिंह चौटाला बोले, 'प्रधानमंत्री के बयान से पंजाब की जनता का हुआ अपमान' - etv bharat haryana

इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक (Abhay Chautala on PM Security Breach) को चौंकाने वाला बयान दिया है. अभय चौटाला ने कहा कि पीएम ने पंजाब के लोगों का अपमान किया है.

Abhay Chautala on PM Security Breach
Abhay Chautala on PM Security Breach
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 5:17 PM IST

सोनीपत: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला शुक्रवार को सोनीपत के राई स्तिथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. यहां अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर कहा (Abhay Chautala on PM Security Breach) कि पीएम की सुरक्षा में सेंध होना गलत है. लेकिन पंजाब के लोगों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया बयान अपमानजनक है.

शुक्रवार को अभय चौटाला ने सोनीपत के राई स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (Abhay Chautala in Sonipat) पहुंचे. इस दौरान अभय चौटाला ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को गलत बताते हुए कहा कि वह किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री है. साथ ही चौटाला ने प्रधानमंत्री द्वारा बठिंडा एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार के अधिकारियों को बोली बात को पंजाब के लोगों का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा बोलना पंजाब के लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाना है और देश के प्रधानमंत्री को यह कहने से पहले सोचना चाहिए था.

अभय सिंह चौटाला बोले, 'प्रधानमंत्री के बयान से पंजाब की जनता का हुआ अपमान'

अभय चौटाला ने कहा कि पंजाब में वो लोग रहते हैं जिन्होंने देश की आजादी में बड़ी अहम भूमिका निभाई है. अगर पंजाब के लोग नहीं होते ना तो हम अंग्रेजों से लड़ पाते और ना ही मुगलों से. चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में जो प्रधानमंत्री की भूमिका थी, उसकी वजह से पंजाब के लोग नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- PM Security Breach: सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

वहीं इंडियन नेशनल लोकदल को और मजबूत करने का प्लान बताते हुए कहा कि हम इंडियन नेशनल लोकदल को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और अगले 2 महीने में हमारा यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा. 2024 के चुनाव में हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे. अभय चौटाला ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम हर घर से एक सरकारी नौकरी देंगे और बेरोजगारों को 15 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सोनीपत: इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला शुक्रवार को सोनीपत के राई स्तिथ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे. यहां अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर कहा (Abhay Chautala on PM Security Breach) कि पीएम की सुरक्षा में सेंध होना गलत है. लेकिन पंजाब के लोगों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया बयान अपमानजनक है.

शुक्रवार को अभय चौटाला ने सोनीपत के राई स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (Abhay Chautala in Sonipat) पहुंचे. इस दौरान अभय चौटाला ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को गलत बताते हुए कहा कि वह किसी पार्टी विशेष के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री है. साथ ही चौटाला ने प्रधानमंत्री द्वारा बठिंडा एयरपोर्ट पर पंजाब सरकार के अधिकारियों को बोली बात को पंजाब के लोगों का अपमान बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ऐसा बोलना पंजाब के लोगों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाना है और देश के प्रधानमंत्री को यह कहने से पहले सोचना चाहिए था.

अभय सिंह चौटाला बोले, 'प्रधानमंत्री के बयान से पंजाब की जनता का हुआ अपमान'

अभय चौटाला ने कहा कि पंजाब में वो लोग रहते हैं जिन्होंने देश की आजादी में बड़ी अहम भूमिका निभाई है. अगर पंजाब के लोग नहीं होते ना तो हम अंग्रेजों से लड़ पाते और ना ही मुगलों से. चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन में जो प्रधानमंत्री की भूमिका थी, उसकी वजह से पंजाब के लोग नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- PM Security Breach: सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

वहीं इंडियन नेशनल लोकदल को और मजबूत करने का प्लान बताते हुए कहा कि हम इंडियन नेशनल लोकदल को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और अगले 2 महीने में हमारा यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा. 2024 के चुनाव में हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे. अभय चौटाला ने कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम हर घर से एक सरकारी नौकरी देंगे और बेरोजगारों को 15 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.