सोनीपतः विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों के साथ-साथ क्षेत्रिय पार्टियों ने भी कमान संभाल ली है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने तो बीजेपी के दावे को ही फेल बताया है. अभय चौटाला का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 75 पार करने की बात कर रही है लेकिर वो 15 का आंकडा भी पार नहीं कर पाएगी.
मुख्यमंत्री पर जुबानी हमला बोलते हुए चौटाला ने कहा कि मनोहर लाल की सरकार किसानों, मजदूरों और कर्मचारी विरोधी सरकार रही है. जिसका परिणाम विधानसभा चुनाव में बीजेपी को देखने को मिलेगा. बीजेपी के बाद कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इनेलो नेता ने कहा कि कांग्रेस राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कहीं भी संगठित नहीं है. उन्होंने कहा कि बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष के पार्टी का कोई आधार नहीं है.