ETV Bharat / state

नवीन जयहिंद का सरकार पर निशाना, बोले, लाभार्थियों की पेंशन शुरू नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन - AAP press conference in sonipat

हरियाणा आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद ने लाभार्थियों की पेंशन काट जाने को लेकर सरकार पर हमला (AAP leader Naveen Jaihind on government) बोला है. नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर सरकार ने कटी हुई पेंशन फिर से शुरू नहीं की तो वो आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने कैबिनेट मंत्री अनिल विज पर भी तंज कसा है.

aap on old age pension in haryana
आम आदमी पार्टी नेता नवीन जयहिंद
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 5:53 PM IST

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में आम आदमी पार्टी (Aam Adami party haryana) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान जयहिंद ने प्रदेश में लाभार्थियों की कट रही पेंशन को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुढ़ापा, विधवा, विकलांगता व अन्य पेंशन काट कर सरकार लोगों को तंग कर रही है. सरकार जीवित आदमियों को मुर्दा दिखा कर व विकलांगों को ठीक बता कर पेंशन रोक (old age pension in Haryana ) रही है.

आप नेता नवीन जयहिंद (Aap leader Naveen jaihind) ने कहा कि सरकार ने 30 सितंबर तक सभी लाभार्थियों की पेंशन शुरू करे. अगर पेंशन शुरु नहीं कि तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि वो इस समस्या को लेकर वह चंडीगढ़ में सरकार के अधिकारियों से मिले थे. अधिकारियों ने 30 तारीख तक का समय मांगा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी जिलों में एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है. जो लाभार्थियों को पेंशन दोबारा से शुरू करेंगे.

नवीन जयहिंद ने बताया कि अभी तक हरियाणा में 1 लाख 75 हजार 298 लोगो की पेंशन काटी है. जिसमें परिवार पहचान पत्र के कारण 1 लाख 4 हजार 655 लोगों की पेंशन कटी है. रजिस्ट्रार जर्नल डाटा के अनुसार 70 हजार 643 लोगों की पेंशन कटी है. वहीं 14 हजार 691 लोगो को मृत घोषित कर रखा है जिसमे से 817 लोग जिंदा मिल चुके हैं. इसके अलावा 18 हजार 581 महिलाओं को विधवा से शादी शुदा दिखाया गया है.

वहीं 34 हजार 703 लोगों की आय दो लाख से ज्यादा दिखाई गई है. जिनमे से 6 हजार 64 लोगों की आय कम है. 45 सौ विकलांगों की पेंशन रोकी गई है. जिसमें से 2404 लोगों को सरकारी विभाग से रिटायर दिखाया गया है. 2044 लोगों की लाडली योजना के तहत पेंशन रोकी गई है. नवीन जयदहिंद ने कहा कि सरकारी अधिकारी गल्त तरीके से लाभार्थियों की पेंशन काटकर जनता को परेशान कर रहे हैं.

जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के आंदोलन के बाद सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर यहां भी पेंशन नहीं बनती है तो फिर सरकार का फूफा मतलब वो भी हैं. जेजेपी पेंशन बढ़ाने की बात कह रही थी लेकिन अब पेंशन काट रहे हैं. यह बुढ़ापा पेंशन नहीं बल्कि बुढ़ापा सम्मान भत्ता देवीलाल ने शुरू किया था. इस मौके पर नवीन जयहिंद ने जेजेपी पर निशाना साधते कहा कि पहले तो ताऊ देवी लाल के नाम पर वोट मांगी और अब सरकार में नोट खा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार में गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज के महकमे में ही कर्मचारी भ्रष्टाचार से परेशान हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. भ्रष्टाचार से तंग आकर पानीपत में पुलिस कर्मचारी ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं मधुबन पुलिस अकादमी में एक जवान ने आत्महत्या कर ली. लेकिन इन मामलों में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, दिल्ली में शिक्षकों के पद पड़े खाली, केजीरवाल कर रहे गुमराह

सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत में आम आदमी पार्टी (Aam Adami party haryana) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान जयहिंद ने प्रदेश में लाभार्थियों की कट रही पेंशन को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बुढ़ापा, विधवा, विकलांगता व अन्य पेंशन काट कर सरकार लोगों को तंग कर रही है. सरकार जीवित आदमियों को मुर्दा दिखा कर व विकलांगों को ठीक बता कर पेंशन रोक (old age pension in Haryana ) रही है.

आप नेता नवीन जयहिंद (Aap leader Naveen jaihind) ने कहा कि सरकार ने 30 सितंबर तक सभी लाभार्थियों की पेंशन शुरू करे. अगर पेंशन शुरु नहीं कि तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि वो इस समस्या को लेकर वह चंडीगढ़ में सरकार के अधिकारियों से मिले थे. अधिकारियों ने 30 तारीख तक का समय मांगा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी जिलों में एक अधिकारी को नियुक्त किया गया है. जो लाभार्थियों को पेंशन दोबारा से शुरू करेंगे.

नवीन जयहिंद ने बताया कि अभी तक हरियाणा में 1 लाख 75 हजार 298 लोगो की पेंशन काटी है. जिसमें परिवार पहचान पत्र के कारण 1 लाख 4 हजार 655 लोगों की पेंशन कटी है. रजिस्ट्रार जर्नल डाटा के अनुसार 70 हजार 643 लोगों की पेंशन कटी है. वहीं 14 हजार 691 लोगो को मृत घोषित कर रखा है जिसमे से 817 लोग जिंदा मिल चुके हैं. इसके अलावा 18 हजार 581 महिलाओं को विधवा से शादी शुदा दिखाया गया है.

वहीं 34 हजार 703 लोगों की आय दो लाख से ज्यादा दिखाई गई है. जिनमे से 6 हजार 64 लोगों की आय कम है. 45 सौ विकलांगों की पेंशन रोकी गई है. जिसमें से 2404 लोगों को सरकारी विभाग से रिटायर दिखाया गया है. 2044 लोगों की लाडली योजना के तहत पेंशन रोकी गई है. नवीन जयदहिंद ने कहा कि सरकारी अधिकारी गल्त तरीके से लाभार्थियों की पेंशन काटकर जनता को परेशान कर रहे हैं.

जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी के आंदोलन के बाद सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. उन्होंने कहा कि अगर यहां भी पेंशन नहीं बनती है तो फिर सरकार का फूफा मतलब वो भी हैं. जेजेपी पेंशन बढ़ाने की बात कह रही थी लेकिन अब पेंशन काट रहे हैं. यह बुढ़ापा पेंशन नहीं बल्कि बुढ़ापा सम्मान भत्ता देवीलाल ने शुरू किया था. इस मौके पर नवीन जयहिंद ने जेजेपी पर निशाना साधते कहा कि पहले तो ताऊ देवी लाल के नाम पर वोट मांगी और अब सरकार में नोट खा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार में गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज के महकमे में ही कर्मचारी भ्रष्टाचार से परेशान हैं और इस्तीफा दे रहे हैं. भ्रष्टाचार से तंग आकर पानीपत में पुलिस कर्मचारी ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं मधुबन पुलिस अकादमी में एक जवान ने आत्महत्या कर ली. लेकिन इन मामलों में प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के शिक्षा मॉडल पर बोले दीपेंद्र हुड्डा, दिल्ली में शिक्षकों के पद पड़े खाली, केजीरवाल कर रहे गुमराह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.