सोनीपत: गोहाना के गांव बुटाना में ट्रैक्टर पर ऊंची आवाज में गाना बजाने पर युवक ने टोका तो तीन युवकों ने पहले तो उनके घर पर ईंटें बरसा दी. इसके बाद उनकी मां की भी पिटाई (woman beaten up in Gohana) कर दी. इस दौरान बीच बचाव के लिए आए परिवार के अन्य सदस्यों को आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये.
पुलिस को दी शिकायत में गांव बुटाना निवासी सुमित ने बताया कि देर रात को करीब 10 बजे उनके घर के सामने गली में गांव के ही सुनील व देवेंद्र उर्फ काला अपना ट्रैक्टर लेकर खड़े थे. जहां दोनों आरोपी ट्रैक्टर पर बैठकर ही शराब पी रहे थे और ऊंची आवाज में गाना बजा रहे थे. इसको लेकर जब हमने दोनों को टोका तो वह उन्हें गालियां देते हुए वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद ऑनर किलिंग मामला: पत्नी को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठा पति, एक महीने पहले हुई थी हत्या
इसके कुछ समय बाद धर्मपाल, सुनील व देवेंद्र उर्फ काला कुल्हाड़ी व डंडे लेकर उनके घर में घुस गए. उन्होंने आते ही उनके घर में ईंटें बरसानी शुरू कर दी. ईंटों की आवाज सुनकर पीड़िता ओमपति देवी बाहर गली में आई तो धर्मपाल ने उनके पैर व मुंह पर कुल्हाड़ी से वार कर (woman beaten up in Gohana) दिया. जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों के बाहर आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गये.
आरोपियों के हमले से गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने सुमित की शिकायत पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP