सोनीपत: 25 सितबंर को सोनीपत के भटगांव में कार सवार दो महिलाओं और एक 6 साल की बच्ची पर युवक ने ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. इस हमले में 6 साल की बच्ची और एक महिला की मौत हो गई थी. इस वारदात के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान भटगांव के रहने वाले रवींद्र के रूप में हुई है.
आरोपी ने किया खुलासा
पकड़े गए आरोपी ने खुलासा किया है कि कुछ समय पहले उसके मामा के लड़के ने आत्महत्या कर ली थी और उसे शक था कि उसके आत्महत्या के पीछे इन दोनों महिलाओं का हाथ था. इसी कारण से पहले युवक ने महिलाओं को पहले अपने गांव बुलाया उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है और इस वारदात से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
इलाके में सनसनी का माहौल
25 सितम्बर को हुए हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी है. दरअसल बहादुरगढ़ निवासी दो महिलाएं रेनू और मीनू अपने 6 महीने के बच्चे के साथ भटगांव में आई थीं. जहां पर उनके ऊपर गोलियों हमला किया गया. हमले में मीनू और 6 महीने के मासूम बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि रेनू रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है. पुलिस तभी से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी और अब पुलिस को मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: प्रवीण हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस
उ.प्र के बागपत से आरोपी गिरफ्तार
डीएसपी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी से हत्या में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल देसी कट्टा बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके साथी ने उसको अवैध हथियार दिलाया जिससे इसने हत्याकांड को अंजाम दिया.