सोनीपत: गोहाना के रिंढ़ाणा गांव से लापता 8 साल के शौर्य का शव गांव के खेतों में बने कमरे से बरामद किया गया है. शौर्य 8 दिन पहले घर के बाहर खेलते वक्त गायब हो गया था.
8 दिन बाद मिला लापता शौर्य का शव
शौर्य 19 नवंबर से लापता चल रहा था. शौर्य का शव खेतों में बने कमरे से बरामद किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों ने शौर्य की हत्या का शक गांव के ही कुछ युवकों पर जताया है. पुलिस ने शौर्य के परिजनों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खेतों में बने कमरे से शौर्य का शव मिला
बता दें कि बरोदा हलके के रिंढ़ाणा गांव के निवासी मोहन का 8 साल का बेटा शौर्य 19 नवंबर को घर के बाहर खेलने गया था, लेकिन जब काफी देर होने के बाद भी शौर्य वापस नहीं लौटा तो शौर्य के परिजनों ने उसकी तलाश की. जब गांव में शौर्य का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की.
19 नवंबर को शौर्य हुआ था गायब
पुलिस शिकायत के बाद से ही शौर्य की तलाश कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही थी. यहां तक की गांव के बाहर पीसीआर वैन तक तैनात कर दी गई थी, लेकिन इस बीच शौर्य का शव खेतों में बने एक कमरे से बरामद किया गया.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी: हादसे का शिकार हुई बदमाशों की गाड़ी, पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा
परिजनों ने कुछ युवकों पर जताई हत्या की आशंका
वहीं परिजनों का कहना है कि उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. परिजनों ने फिर भी गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.