ETV Bharat / state

'दहिसरा से मीमारपुर तक रफ्तार भरेंगी गाड़ियां, 7 मीटर चौड़ी सड़क का होगा निर्माण'

राई के विधायक मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि जीटी रोड के साथ-साथ वाहन चालकों को दिल्ली के लिए सडक़ का दूसरा विकल्प देने के लिए यमुना के किनारे एक सात मीटर की सडक़ तैयार की जाएगी. यह सड़क मीमारपुर से शुरू होगी और दिल्ली बार्डर स्थित दहिसरा गांव तक जाएगी. उन्होंने एचएसआरडीसी के डीजीएम पंकज गौड़ और अन्य अधिकारियों के साथ यमुना किनारे का दौरा कर ये जानकारी दी है.

dahisara to mimarpur new road
दहिसरा से मीमारपुर तक रफ्तार भरेंगी गाड़ियां
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 4:30 PM IST

सोनीपतः राई से विधायक मोहन लाल बड़ोली अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर तेज हो गए हैं. इसके लिए यमुना नदी के साथ-साथ 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 20 किलोमीटर होगी जो कि राई हल्के के दहिसरा गांव से होकर दिल्ली तक जाएगी. विधायक का कहना है कि इस सड़क के बनने से आसपास के करीब दो दर्जन गांवों में विकास में तेजी आएगी.

अधिकारियों ने किया यमुना किनारे का दौरा
इस बात की जानकारी देते हुए राई के विधायक मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि जीटी रोड के साथ-साथ वाहन चालकों को दिल्ली के लिए सडक़ का दूसरा विकल्प देने के लिए यमुना के किनारे एक सात मीटर की सडक़ तैयार की जाएगी. यह सडक़ मीमारपुर से शुरू होगी और दिल्ली बार्डर स्थित दहिसरा गांव तक जाएगी. उन्होंने एचएसआरडीसी के डीजीएम पंकज गौड़ और अन्य अधिकारियों के साथ यमुना किनारे का दौरा कर ये जानकारी दी है.

दहिसरा से मीमारपुर तक रफ्तार भरेंगी गाड़ियां

किसानों को होगा सबसे ज्यादा लाभ- विधायक
मोहन लाल ने कहा कि दहिसरा से आगे दिल्ली के क्षेत्र में पहले से ही सड़क मौजूद है. अब हरियाणा क्षेत्र में मीमारपुर गांव से दहिसरा तक करीब 20 किलोमीटर की सात मीटर चौड़ी ये रोड बनाने का कार्य भी करवाया जाएगा. इससे वाहन चालकों को एक बेहतर विकल्प मिल सके. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से आस-पास के करीब 20-22 गांवों के लोगों को फायदा होगा और किसानों को इससे सबसे ज्यादा लाभ होगा.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के स्थापना दिवस पर विज ने ली चुटकी, ट्वीटर के जरिए भेंट की एओ ह्यूम की तस्वीर

कितने मजबूत विधायक के दावे!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पानीपत तक के एनएच-44 का निर्माण काम पिछले पांच सालों से अधर में लटका पड़ा हुआ है, जिसे पूरा करवाने में केंद्र और प्रदेश की सरकारें विफल रहीं हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये रहेगी कि राई विधानसभा से बीजेपी विधायक मोहन लाल बड़ोली के 20-20 की तर्ज पर विकास काम करवाने के दावे कितने सफल हो पाएंगे.

सोनीपतः राई से विधायक मोहन लाल बड़ोली अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर तेज हो गए हैं. इसके लिए यमुना नदी के साथ-साथ 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 20 किलोमीटर होगी जो कि राई हल्के के दहिसरा गांव से होकर दिल्ली तक जाएगी. विधायक का कहना है कि इस सड़क के बनने से आसपास के करीब दो दर्जन गांवों में विकास में तेजी आएगी.

अधिकारियों ने किया यमुना किनारे का दौरा
इस बात की जानकारी देते हुए राई के विधायक मोहन लाल बड़ोली ने कहा कि जीटी रोड के साथ-साथ वाहन चालकों को दिल्ली के लिए सडक़ का दूसरा विकल्प देने के लिए यमुना के किनारे एक सात मीटर की सडक़ तैयार की जाएगी. यह सडक़ मीमारपुर से शुरू होगी और दिल्ली बार्डर स्थित दहिसरा गांव तक जाएगी. उन्होंने एचएसआरडीसी के डीजीएम पंकज गौड़ और अन्य अधिकारियों के साथ यमुना किनारे का दौरा कर ये जानकारी दी है.

दहिसरा से मीमारपुर तक रफ्तार भरेंगी गाड़ियां

किसानों को होगा सबसे ज्यादा लाभ- विधायक
मोहन लाल ने कहा कि दहिसरा से आगे दिल्ली के क्षेत्र में पहले से ही सड़क मौजूद है. अब हरियाणा क्षेत्र में मीमारपुर गांव से दहिसरा तक करीब 20 किलोमीटर की सात मीटर चौड़ी ये रोड बनाने का कार्य भी करवाया जाएगा. इससे वाहन चालकों को एक बेहतर विकल्प मिल सके. उन्होंने कहा कि इस सड़क के बनने से आस-पास के करीब 20-22 गांवों के लोगों को फायदा होगा और किसानों को इससे सबसे ज्यादा लाभ होगा.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के स्थापना दिवस पर विज ने ली चुटकी, ट्वीटर के जरिए भेंट की एओ ह्यूम की तस्वीर

कितने मजबूत विधायक के दावे!
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पानीपत तक के एनएच-44 का निर्माण काम पिछले पांच सालों से अधर में लटका पड़ा हुआ है, जिसे पूरा करवाने में केंद्र और प्रदेश की सरकारें विफल रहीं हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये रहेगी कि राई विधानसभा से बीजेपी विधायक मोहन लाल बड़ोली के 20-20 की तर्ज पर विकास काम करवाने के दावे कितने सफल हो पाएंगे.

Intro:20-20 मैच की तर्ज पर होंगे राई विधानसभा में विकास - मोहनलाल बडोली
यमुना किनारे दहिसरा से मीमारपुर तक बनाई जाएगी सात मीटर चौड़ी सडक़...
राई विधानसभा से बीजेपी विधायक ने एचएसआरडीसी के अधिकारियों के साथ किया यमुना किनारे का दौरा...
दहिसरा से आगे दिल्ली क्षेत्र में पहले से ही बनी है सडक़...
जीटी रोड के साथ वाहनों को मिलेगा दूसरा विकल्प...
एंकर -
यमुना नदी के साथ-साथ 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी, जिसकी लंबाई 20 किलोमीटर होगी जो कि राई हल्के के दहिसरा गांव से होकर दिल्ली तक जाएगी। इस सड़क के बनने से आसपास के करीब दो दर्जन गांवों में विकास में तेजी आएगी।Body:वीओ -
इस बाबत जानकारी देते हुए राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जीटी रोड के साथ-साथ वाहन चालकों को दिल्ली के लिए सडक़ का दूसरा विकल्प देने के लिए यमुना के किनारे एक सात मीटर की सडक़ तैयार की जाएगी। यह सडक़ मीमारपुर से शुरू होगी और दिल्ली बार्डर स्थित दहिसरा गांव तक जाएगी। उन्होंने एचएसआरडीसी के डीजीएम पंकज गौड व अन्य अधिकारियों के साथ यमुना किनारे का दौरा कर यह जानकारी दी।
बाईट - मोहन लाल बड़ौली, भाजपा विधायक, राई
मोहन लाल ने कहा कि दहिसरा से आगे दिल्ली के क्षेत्र में पहले से ही सडक़ मौजूद है। अब हरियाणा क्षेत्र में मीमारपुर गांव से दहिसरा तक करीब 20 किलोमीटर की सात मीटर चौड़ी यह रोड बनाने का कार्य भी करवाया जाएगा। इससे वाहन चालकों को एक बेहतर विकल्प मिल सके। उन्होंने कहा कि इस सडक़ के बनने से आस-पास के करीब 20-22 गांवों के लोगों को फायदा होगा और किसानों को इससे सबसे ज्यादा फायदा होगा।
बाईट - मोहन लाल बड़ौली, भाजपा विधायक, राईConclusion:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पानीपत तक के एनएच-44 का निर्माण काम पिछले पांच सालों से अधर में लटका पड़ा हुआ है, जिसे पूरा करवाने में केंद्र और प्रदेश की सरकारें विफल रहीं हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये रहेगी कि राई विधानसभा से बीजेपी विधायक मोहन लाल बड़ौली के 20-20 की तर्ज पर विकास काम करवाने के दावे कितने सफल हो पाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.