ETV Bharat / state

हरियाणा के "गब्बर" को आया गुस्सा, सेनेटरी इंस्पेक्टर को जमकर लगाई फटकार - ANIL VIJ JANATA DARBAR

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज को जनता दरबार के दौरान गुस्सा आ गया और उन्होंने सेनेटरी इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाई.

JANATA DARBAR OF ANIL VIJ
हरियाणा के "गब्बर" को आया गुस्सा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 11, 2024, 4:54 PM IST

अंबाला: परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी विधानसभा की जनता के लिए जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान सैकड़ों फरियादी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे. सुनवाई के दौरान ही विज ने नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर को फटकार लगाई. वहीं बिजली चोरी से संबंधित शिकायत आने पर अधिकारियों को तुरंत रेड करने के आदेश दिए. इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई पार्टी नहीं, बल्कि धड़ों का समूह है.

ज्यादातर समस्याएं बिजली विभाग से संबंधित : एक लंबे अरसे के बाद आज अंबाला छावनी में गब्बर कहे जाने वाले हरियाणा के परिवहन, बिजली और श्रम मंत्री अनिल विज का जनता दरबार दोबारा फिर से आयोजित हुआ. लेकिन इस बार सिर्फ अंबाला छावनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं को ही सुना गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. ज्यादातर समस्याएं बिजली विभाग से संबंधित सामने आई है.

प्री पेड मीटर लगाने के निर्देश : वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनिल ने कहा कि सभी विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आई, जिन्हें सुनकर निर्देश दिए गए हैं. मौके पर समाधान भी किया गया है. इसी हफ्ते में समस्याओं का निराकरण हो, इसके मैंने निर्देश दिए हैं. इस दौरान बिजली विभाग की मीटिंग के दौरान विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्री पेड मीटर लगाए जाएं. साथ ही प्रदेश भर में जहां भी सड़क पर बिजली के खंभे लगाए गए हैं, उन्हें हटाकर उचित स्थान पर लगाएं.

अनिल विज का जनता दरबार (Etv Bharat)

नगर निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर को लगाई फटकार: बैठक के दौरान ही एक शिकायतकर्ता बिजली चोरी से संबंधित शिकायत लेकर विज के समक्ष पहुंचा था, जिस पर विज ने बिजली अधिकारियों को भी फटकार लगाई और तुरंत रेड करने के भी निर्देश दिए. वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोशिश की जा रही है कि सभी नालों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए. वहीं, सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर को भी विज ने फटकार लगाई और कहा कि अगली बार से ऐसी समस्याएं सामने नहीं आनी चाहिए.

कांग्रेस कई धड़ों का एक समूह: विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है लेकिन कांग्रेस अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है, इस पर तंज कसते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि नेता पार्टी के होते हैं, धड़ों के होते हैं, लेकिन सामूहिक नहीं होते और कांग्रेस विभिन्न धड़ों का एक समूह है. ये आपस में मिलकर नहीं रह सकते, इस लिए अभी तक नेता नहीं चुना गया.

इसे भी पढ़ें : फिर से सजेगा 'गब्बर' का दरबार, विज हर मंडे सुनेंगे जनता की फरियाद

अंबाला: परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी विधानसभा की जनता के लिए जनता दरबार लगाया गया. इस दौरान सैकड़ों फरियादी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचे. सुनवाई के दौरान ही विज ने नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर को फटकार लगाई. वहीं बिजली चोरी से संबंधित शिकायत आने पर अधिकारियों को तुरंत रेड करने के आदेश दिए. इस दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई पार्टी नहीं, बल्कि धड़ों का समूह है.

ज्यादातर समस्याएं बिजली विभाग से संबंधित : एक लंबे अरसे के बाद आज अंबाला छावनी में गब्बर कहे जाने वाले हरियाणा के परिवहन, बिजली और श्रम मंत्री अनिल विज का जनता दरबार दोबारा फिर से आयोजित हुआ. लेकिन इस बार सिर्फ अंबाला छावनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं को ही सुना गया. इस दौरान भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. ज्यादातर समस्याएं बिजली विभाग से संबंधित सामने आई है.

प्री पेड मीटर लगाने के निर्देश : वहीं मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनिल ने कहा कि सभी विभागों से संबंधित समस्याएं सामने आई, जिन्हें सुनकर निर्देश दिए गए हैं. मौके पर समाधान भी किया गया है. इसी हफ्ते में समस्याओं का निराकरण हो, इसके मैंने निर्देश दिए हैं. इस दौरान बिजली विभाग की मीटिंग के दौरान विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्री पेड मीटर लगाए जाएं. साथ ही प्रदेश भर में जहां भी सड़क पर बिजली के खंभे लगाए गए हैं, उन्हें हटाकर उचित स्थान पर लगाएं.

अनिल विज का जनता दरबार (Etv Bharat)

नगर निगम के सैनेटरी इंस्पेक्टर को लगाई फटकार: बैठक के दौरान ही एक शिकायतकर्ता बिजली चोरी से संबंधित शिकायत लेकर विज के समक्ष पहुंचा था, जिस पर विज ने बिजली अधिकारियों को भी फटकार लगाई और तुरंत रेड करने के भी निर्देश दिए. वहीं सफाई व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कोशिश की जा रही है कि सभी नालों को अंडरग्राउंड कर दिया जाए. वहीं, सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर को भी विज ने फटकार लगाई और कहा कि अगली बार से ऐसी समस्याएं सामने नहीं आनी चाहिए.

कांग्रेस कई धड़ों का एक समूह: विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है लेकिन कांग्रेस अभी तक अपना नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है, इस पर तंज कसते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि नेता पार्टी के होते हैं, धड़ों के होते हैं, लेकिन सामूहिक नहीं होते और कांग्रेस विभिन्न धड़ों का एक समूह है. ये आपस में मिलकर नहीं रह सकते, इस लिए अभी तक नेता नहीं चुना गया.

इसे भी पढ़ें : फिर से सजेगा 'गब्बर' का दरबार, विज हर मंडे सुनेंगे जनता की फरियाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.