सोनीपत: गोहाना में पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) से विदेश भेजने के नाम पर 67 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. तीन पुरुषों और दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
पीड़ित भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वो शामडी गांव का रहने वाला है और पीएसओ के पद पर काम करता है. कुछ दिन पहले रोहतक में उसकी मुलाकात बॉबी, महेंद्र सिंह, परमिंदर, कृष्णा कुमारी और प्रियंका से हुई थी. बॉबी ने उससे कहा कि वो पूरे परिवार को ऑस्ट्रेलिया में स्थाई करवा सकता है. इसके लिए चंद पैसे लगेंगे.
ये भी पढ़िए: विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भूपेंद्र ने आगे कहा कि वो आरोपियों की बातों में आ गया और उसने ऑस्ट्रेलिया जाने के चक्कर में 67 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए. जब आरोपियों ने कई दिनों बाद भी उसे विदेश नहीं भेजा तो उसने अपने रुपये वापस मांगे, जिसपर आरोपियों ने उसे मार डालने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: सोनीपत: पुजारी बन दो सगे भाइयों ने इस तरह व्यापारी से ठगे 1.17 करोड़