गोहाना: पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी लोग साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं. धोखाधड़ी करके ठगों ने सरगथल गांव के किसानों के खाते से करीब 58 हजार निकाल लिए.
दरअसल गोहाना में किसान का बेटा एटीएम से रुपये निकलवाने के लिए आया था. जैसे ही पैसे निकालने लगा, तब एटीएम खाली मिला. आरोप है कि साइबर ठगों ने रोहतक एटीएम से पैसे निकाले हैं. पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
सरगथल निवासी बलराज के अनुसार उसके पिता का एसबीआई बैंक का लाठ ब्रांच में खाता है. 10 दिसंबर को एटीएम से रुपए निकालने के लिए वह गोहाना आया था. दो बार प्रयास करने के बाद पैसे नहीं निकले. उस वक्त तीन युवक एटीएम केबिन में खड़े थे. उसमें से एक युवक ने कहा कि उसमें अभी रुपए नहीं निकले हैं. इसलिए एक बार फिर प्रयास करें.
उसकी बात मान कर फिर से एटीएम कार्ड मशीन में डाला. दो बार 10 हजार रुपये निकाले और लेकर चला गया था. उसके बाद एटीएम से कुछ दिन बाद पैसे निकलवाने के लिए आया तो खाते में पैसे नहीं मिले. चेक करवाने पर पता चला कि 11 दिसंबर को 58 हजार रोहतक एटीएम से निकाले गए हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतक में 18 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए हत्या! पत्नी संग दो दोस्तों पर आरोप