ETV Bharat / state

सोनीपत: 45 कोरोना मरीजों को खानपुर अस्पताल से मिली छुट्टी, कुल 298 मरीज हुए ठीक

सोनीपत में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच शनिवार को 45 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल छुट्टी मिल गई है. सोनीपत में 298 मरीज ठीक हो चुके हैं.

45 corona patients recover in sonipat
45 corona patients recover in sonipat
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:35 PM IST

सोनीपत: कोरोना को लेकर सोनीपत के लोगों के लिए अच्छी खबर है. शनिवार को सोनीपत से 45 कोरोना मरीजों को खानपुर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें से खरखौदा के तीन मरीज भी शामिल है. जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बीच शनिवार को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कला से 45 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके बाद अब सोनीपत में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 298 हो गई है. उपायुक्त ने बताया कि जिन मरीजों को छुट्टी दी गई उनमें राई गांव के नौ, प्याऊ मनियारी के आठ, सिसाना गांव के दो, सारंग रोड सोनीपत के एक, भगतपुरा का एक, जिला जेल का एक, अकबरपुर बारोटा गांव का एक, खरखौदा का एक, ककरोई रोड का एक मरीज शामिल है.

इसके अलावा जटौला गांव का एक, शास्त्री कालोनी का एक, हरसाना गांव का एक, न्यू बावा कालोनी सोनीपत का एक, मेहंदीपुर गांव का एक, गोविंद नगर सोनीपत के चार, वार्ड-12 सीता राम कालोनी सोनीपत का एक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सोनीपत का एक, नाथुपुर गांव सोनीपत का एक, विकास नगर सोनीपत का एक, जाट जौशी गांव के दो, खान कालोनी सोनीपत का एक, जुरासिक पार्क सोनीपत का एक, राजीव कालोनी दो और तारा नगर का एक मरीज शामिल हैं.

ये भी जानें-लॉकडाउन से ज्वेलरी की चमक पड़ी फीकी, खरीददारी 80% तक घटी

गौरतलब है कि सोनीपत में कोरोना के 536 मामले आ चुके हैं. अब सोनीपत में 238 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. कोरोना के मामले में सोनीपत हरियाणा में तीसरे स्थान पर है.

सोनीपत: कोरोना को लेकर सोनीपत के लोगों के लिए अच्छी खबर है. शनिवार को सोनीपत से 45 कोरोना मरीजों को खानपुर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें से खरखौदा के तीन मरीज भी शामिल है. जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने इसकी पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बीच शनिवार को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कला से 45 मरीज ठीक हो गए हैं. इसके बाद अब सोनीपत में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 298 हो गई है. उपायुक्त ने बताया कि जिन मरीजों को छुट्टी दी गई उनमें राई गांव के नौ, प्याऊ मनियारी के आठ, सिसाना गांव के दो, सारंग रोड सोनीपत के एक, भगतपुरा का एक, जिला जेल का एक, अकबरपुर बारोटा गांव का एक, खरखौदा का एक, ककरोई रोड का एक मरीज शामिल है.

इसके अलावा जटौला गांव का एक, शास्त्री कालोनी का एक, हरसाना गांव का एक, न्यू बावा कालोनी सोनीपत का एक, मेहंदीपुर गांव का एक, गोविंद नगर सोनीपत के चार, वार्ड-12 सीता राम कालोनी सोनीपत का एक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सोनीपत का एक, नाथुपुर गांव सोनीपत का एक, विकास नगर सोनीपत का एक, जाट जौशी गांव के दो, खान कालोनी सोनीपत का एक, जुरासिक पार्क सोनीपत का एक, राजीव कालोनी दो और तारा नगर का एक मरीज शामिल हैं.

ये भी जानें-लॉकडाउन से ज्वेलरी की चमक पड़ी फीकी, खरीददारी 80% तक घटी

गौरतलब है कि सोनीपत में कोरोना के 536 मामले आ चुके हैं. अब सोनीपत में 238 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है. कोरोना के मामले में सोनीपत हरियाणा में तीसरे स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.