ETV Bharat / state

सोनीपत में फूटा कोरोना बम, चपेट में आए तीन और सात साल के मासूम

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:23 PM IST

सोनीपत में शनिवार को कोरोना के 40 नए मरीज सामने आए हैं. संक्रमित पाए गए मरीजों में एक तीन और एक सात साल का बच्चा भी शामिल है. अब जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 868 हो गई है.

40 new corona cases found in sonipat
सोनीपत में मिले कोरोना के 40 नए मरीज

सोनीपत: जिले में कोरोना वैश्विक महामारी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए. जिनमें एक तीन साल और एक सात साल के मासूम भी शामिल हैं. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 868 हो गयी है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में शनिवार को कोविड-19 के 40 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से दो केस अन्य प्रदेशों के हैं. इन्हें सोनीपत की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले दिन मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से भी दस लोगों को सूची से बाहर कर दिया गया है. इस प्रकार अब तक जिले में से कुल 12 लोगों को जिला सूची से बाहर निकाल दिया गया है.

उपायुक्त ने कहा कि नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में आठ महिला मरीज भी शामिल हैं. साथ ही शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में नये केस सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि महिला मरीजों में माडल टाउन में 20 वर्षीय युवती, जवाहर नगर में 62 वर्षीय वृद्ध महिला, कुंडली में 37 वर्षीय महिला, सेक्टर-12 में 37 वर्षीय महिला, मंदिर वाली गली सोनीपत में 40 वर्षीय महिला, कुंडली में 65 वर्षीय वृद्ध महिला, लिवासपुर में 27 वर्षीय महिला और एक अन्य क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिली है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम में बनाई गई 5 नई लैब, 15 नई एंबुलेंस बेड़े में शामिल

सोनीपत: जिले में कोरोना वैश्विक महामारी का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में शनिवार को कोरोना के 40 नए मामले सामने आए. जिनमें एक तीन साल और एक सात साल के मासूम भी शामिल हैं. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 868 हो गयी है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत में शनिवार को कोविड-19 के 40 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से दो केस अन्य प्रदेशों के हैं. इन्हें सोनीपत की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले दिन मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से भी दस लोगों को सूची से बाहर कर दिया गया है. इस प्रकार अब तक जिले में से कुल 12 लोगों को जिला सूची से बाहर निकाल दिया गया है.

उपायुक्त ने कहा कि नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में आठ महिला मरीज भी शामिल हैं. साथ ही शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में नये केस सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि महिला मरीजों में माडल टाउन में 20 वर्षीय युवती, जवाहर नगर में 62 वर्षीय वृद्ध महिला, कुंडली में 37 वर्षीय महिला, सेक्टर-12 में 37 वर्षीय महिला, मंदिर वाली गली सोनीपत में 40 वर्षीय महिला, कुंडली में 65 वर्षीय वृद्ध महिला, लिवासपुर में 27 वर्षीय महिला और एक अन्य क्षेत्र में 18 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित मिली है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम में बनाई गई 5 नई लैब, 15 नई एंबुलेंस बेड़े में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.