सोनीपत: गोहाना घड़वाल गांव स्थित एसबीआई की शाखा से एक बैंककर्मी के खाते से करीब 4.79 लाख रुपये निकाल लिए गए. बताया जा रहा है कि खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. जिसकी शिकायत बैंककर्मी ने पुलिस को दी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
संदीप सिंह घड़वाल गांव स्थित एसबीआइ की शाखा में कर्मचारी हैं. 10 और 11 जुलाई को उसके खाते से 4 लाख 79 हजार 200 रुपये निकाल लिए गए. बताया जा रहा है कि रुपये निकालने के बाद भी संदीप के मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया और ना ही उसके खाते के संबंध में किसी ने कभी कोई जानकारी मांगी थी.
ये भी पढ़िए: प्रदेश के किसानों को राहत, स्टाम्प ड्यूटी 2,000 रुपये से कम करके मात्र 100 रुपये हुई
संदीप ने सोमवार को बरोदा थाना में इसकी शिकायत दी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी एएसआई संजय ने बताया कि कर्मचारी के खाते की डिटेल मांगी गई है. जिसके आधार पर जांच की जा रही है.