सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को सोनीपत में कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3864 हो गई है. जिला उपायुक्त ने ये जानकारी दी.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में सोमवार को सांयकाल तक कोविड-19 के 34 नए पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं. इनमें 9 महिला मरीज भी शामिल हैं. अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3864 हो गया है.
सोमवार को यहां मिले नए मरीज
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मामले जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाये गये हैं. इनमें गांव नाहरी सोनीपत में एक, सेक्टर 7 गोहाना में एक, गोहाना वार्ड नम्बर 21 में एक, दहिया कालोनी सोनीपत में एक, लक्ष्मी नगर गोहाना में एक ही परिवार के तीन, मुगलपुरा में तीन, छतेहरा में एक, गांव माहरा में दो, उत्तम नगर गोहाना में एक, अनाज मंडी गोहाना में दो, आनंदपुर झरोठ में एक.
ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन
इसके अलावा कुंडली में एक, गांधी नगर में एक, राजीव कालोनी नरेला में एक, वार्ड नम्बर 5 नजदीक पक्का बाग खरखौदा में एक ही परिवार के तीन सदस्य, खरखौदा नजदीक प्रताप कालोनी में एक, गांव गोरड में एक, पुलिस लाईन सोनीपत में एक, देव नगर में एक ही परिवार के दो, सांपला नजदीक मेन बाजार में एक, पीएचसी मुरथल स्टाफ में एक, मुरथल बीयर फैक्टरी में दो तथा वार्ड नम्बर 4 खरखौदा में एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में भी दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.