ETV Bharat / state

गोहाना में 3055 किसानों ने मुआवजे के लिए किया आवेदन

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 7:03 PM IST

गोहाना में बारिश से खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि के लिए अभीतक 3055 आवेदन आ चुके हैं. ये आवेदन गोहाना, कथूरा और मुंडलाना ब्लॉक से किए गए हैं.

3005 farmers applied for compensation in gohana
गोहाना में 3005 किसानों ने मुआवजे किए किया आवेदन

सोनीपत: तेज बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए गोहाना तहसील के 3055 किसानों ने आवदेन किया है. कृषि विभाग के पास फसल खराबी के लिए 3055 कुल फॉर्म आए हैं.

गोहाना में 3055 किसानों ने मुआवजे कि लिए किया आवेदन

गोहाना कृषि अधिकारी राजेंद्र मेहरा ने बताया कि सबसे ज्यादा कथूरा ब्लॉक में फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें 1650 के करीब किसानों को नुकसान हुआ है. लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल खराब हो चुकी है. जिसके बाद अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

3055 किसानों ने भरे फॉर्म

राजेंद्र मेहरा ने बताया कि गोहाना में 29 फरवरी, 5 और 6 मार्च को तेज बारिश और ओवावृष्टि हुई थी. जिससे कई किसानों की फसले खराब हुई थी. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश होने के कारण मुआवजे को लेकर अभी तक गोहाना, कथूरा और मुंडलाना ब्लॉक से 3055 के करीब फार्म किसानों की तरफ से आ चुके हैं.

ये भी पढ़िए: चंडीगढः गन्नौर हॉर्टिकल्चर मार्केट को विकसित करने के लिए संचालन समिति का गठन

उन्होंने कहा कि सभी फॉर्म को चेक करने के बाद स्पेशल गद्दारी कराई जाएगी. बाद में नुकसान की भरपाई करने के बाद फसल बीमा कंपनी की तरफ से किसानों को धनराशि मुहैया कराई जाएगी.

सोनीपत: तेज बारिश के कारण बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के लिए गोहाना तहसील के 3055 किसानों ने आवदेन किया है. कृषि विभाग के पास फसल खराबी के लिए 3055 कुल फॉर्म आए हैं.

गोहाना में 3055 किसानों ने मुआवजे कि लिए किया आवेदन

गोहाना कृषि अधिकारी राजेंद्र मेहरा ने बताया कि सबसे ज्यादा कथूरा ब्लॉक में फसलों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें 1650 के करीब किसानों को नुकसान हुआ है. लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल खराब हो चुकी है. जिसके बाद अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

3055 किसानों ने भरे फॉर्म

राजेंद्र मेहरा ने बताया कि गोहाना में 29 फरवरी, 5 और 6 मार्च को तेज बारिश और ओवावृष्टि हुई थी. जिससे कई किसानों की फसले खराब हुई थी. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश होने के कारण मुआवजे को लेकर अभी तक गोहाना, कथूरा और मुंडलाना ब्लॉक से 3055 के करीब फार्म किसानों की तरफ से आ चुके हैं.

ये भी पढ़िए: चंडीगढः गन्नौर हॉर्टिकल्चर मार्केट को विकसित करने के लिए संचालन समिति का गठन

उन्होंने कहा कि सभी फॉर्म को चेक करने के बाद स्पेशल गद्दारी कराई जाएगी. बाद में नुकसान की भरपाई करने के बाद फसल बीमा कंपनी की तरफ से किसानों को धनराशि मुहैया कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.