सिरसा: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिरसा के डबवाली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप गदराना के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उमड़ी लोगों की भीड़ ने पुष्प वर्षा कर अरविंद केजरीवाल का भव्य स्वागत किया. रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में डाला था. मेरा कसूर केवल इतना था कि 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से की.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल दो राज्य दिल्ली और पंजाब ही हैं, जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है. सबसे महंगी बिजली हरियाणा में मिलती है. जनता बताएं कि मुफ्त बिजली देने वाला चोर है या महंगी बिजली देने वाला चोर है.
अरविन्द केजरीवाल ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए परिवारवाद की राजनीती पर प्रहार करते हुए कहा कि सबसे जरूरी बात ये है कि डबवाली पर एक ही परिवार का कब्जा हो गया है. दोनों-तीनों पार्टियों से एक ही परिवार को टिकट मिलता है. जिसको मर्जी वोट दो, सीट तो एक ही परिवार को जाएगी. अब इनसे मुक्ति पाने का समय आ गया है. अब डबवाली की जनता के कुलदीप गदराना इस परिवार से मुक्ति दिलाएंगे. यदि उस परिवार से मुक्ति चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट देना.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की रैली, 29 सितंबर को दादरी में गरजेंगे - Haryana Assembly Election 2024
उनका मकसद मुझ पर कीचड़ फेंकना : अरविन्द केजरीवाल ने अपने संबोधन में आगे कि ये कहते हैं अरविंद केजरीवाल चोर है, ये मेरी ईमानदारी से डरते हैं. इनका मकसद केजरीवाल पर कीचड़ फेंकना था, ताकि जनता को लगे कि केजरीवाल ने कुछ किया होगा. मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली की जनता से कहा कि यदि आपको लगता है केजरीवाल चोर है तो मुझे वोट मत देना. यदि आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तभी मुझे वोट देना. दिल्ली की जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं और मुझे जिताएगी तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा.
आप पार्टी के बिना समर्थन नहीं बन रही किसी की भी सरकार : उन्होंने कहा कि आज दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे और मुफ्त बिजली दी जा रही है. हरियाणा की भी बिजली मुफ्त कर दूंगा. ये पार्टियां कुछ नहीं करने वाली. लोग पूछते हैं कि हरियाणा में आपकी सरकार बन रही है क्या. मैं कहता हूं कि हरियाणा में हमारे बिना भी किसी की सरकार नहीं बन रही.