सोनीपतः गोहाना के मदीना गांव में दो किसानों के करीब तीन सौ एकड़ पराली में आग लग गई. आग लगने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही पराली मालिक और ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी.
'किसानों का लाखों का नुकसान'
फायर ब्रिगेड को आग की सूचना देकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा होने के कारण उस पर काबू नहीं पाया जा सका. कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पराली में लगी इस आग से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है.
ऐसे मिली आग लगने की सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो किसान राजेश व शमशेर ने कई गांव से साझे में चारे के लिए तीन सौ एकड़ पराली अपने खेतो में इकट्ठी कर रखी थी. सुबह जब ग्रामीण गांव में बने खेतों की तरफ जा रहे थे तो देखा कि अज्ञात कारणों के चलते पराली में आग लगी हुई है. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरा गांव मौके पर पहुंच गया और किसी न किसी तरिके से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा.
ये भी पढ़ेंः खजूर की खेती की ओर पलवल के किसान, बागवानी विभाग भी दे रहा है अनुदान
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
गोहाना फायर ब्रिगेड के अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि मदीना गांव में पराली में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर भेज आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग ज्यादा होने की वजह से और गाड़ियों को मौके पर भेज कर आग पर काबू पाया गया.