सोनीपत: जिले से एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. अब सोनीपत जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव के मामले हो गए है. आज जो कोरोना पॉजिटिव आया है वो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात ख़िलाराम का बेटा है.
ख़िलाराम की 4 अप्रैल को मौत हुई थी तब वो कोरोना पॉजिटिव था. ख़िलाराम ने दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में दम तोड़ा था और ख़िलाराम 14 मार्च को ब्रेन हैमरेज के चलते महाराजा अग्रसेन अस्पताल में हुआ था भर्ती.
महाराजा अग्रसेन अस्पताल के प्रसाशन ने लापरवाही करते हुए उसके शव को परिजनों को सौप दिया था और उसके परिजनों ने उसके शव का दाह संस्कार कर दिया था. इस पूरे मामले में सोनीपत पुलिस ने महाराजा अग्रेसन अस्पताल के प्रसाशन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अब ख़िलाराम का बेटे कोरोना पॉजिटिव है. इसकी जानकारी देते हुए सोनीपत सिविल अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर (पीएमओ) ने बताया कि जैसे ही हमारे पास इस मामले की सूचना आई हमने पूरे परिवार के सैंपल लिए और उनको क्वारंटीन किया. खिलाराम के बेटे को खानपुर पीजीआई में कोरोना वार्ड में रखा गया है, उसकी हालत अभी ठीक है.