सोनीपत: गणतंत्र दिवस पर किसान परडे से वापस लौट रहे कैथल जिले के गांव पाई के 19 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की पहचान अजय ढुल के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि अजय 22 जनवरी को टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल हुआ था और 26 जनवरी को दिल्ली ट्रैक्टर परेड यात्रा में भाग लेने के बाद अपने गांव पाई वापस जा रहा था. लेकिन गोहाना के नजदीक गांव बिचपड़ी के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर पर बैठे अजय का पांव फिसल गया और वो ट्रैक्टर की नीचे आ गया.
इस हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: करनाल: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर पर 20,25 युवा सवार थे और ये सभी ट्रैक्टर परेड से वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि बिचपड़ी गांव के पास ट्रैक्टर पर बैठे अजय ने उतरने की कोशिश की तो उसका पांव फिसल गया और वो ट्रैक्टर के नीचे आ गया.