ETV Bharat / state

खरखौदा में एक्टिवीटी टीचर के खाते से 13 हजार रुपये गायब - खरखौदा एक्टिवीटी टीचर रुपये गायब

खरखौदा शहर वासी एक एक्टिवीटी टीचर के खाते से 13 हजार रुपये गायव होने के मामला सामने आया है. टीचर नसीम का कहना है कि खरखौदा पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया. जिसके बाद ऑनलाइन एफआइआर दर्ज किया करवया हैं

kharkhauda activity teacher cash account
kharkhauda activity teacher cash account
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 8:33 PM IST

सोनीपत: खरखौदा शहर वासी एक एक्टिवीटी टीचर के खाते से 13 हजार रुपये गायव होने के मामला सामने आया है. बताया जा रहा उनका एटीएम उनके पास ही था. खाते से तीन हजार रुपये कटने का मोबाइल पर मैसेज आने पर जब उसने बैंक में पता किया तो पता चला कि और 10 हजार रुपये निकल चुके हैं. बैंक के कहने पर पुलिस को शिकायत देने गया तो पुलिस ने शिकायत लिखने से मना कर दिया. जिसके बाद ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करवाकर उसकी प्रति बैंक को दी गई है.

खरखौदा शहर के वार्ड 6 निवासी नसीम का कहना है वह निजी स्कूल में एक्टिवीटी टीचर है. उसका एचडीएफसी बैंक की खरखौदा शाखा में बैंक खाता है. उन्हें नकदी की आवश्यकता थी. शनिवार को वह तहसील के सामने स्थित शाखा के एटीएम पर पहुंचा. जहां पर उसे पता चला कि एटीएम में नकदी नहीं है. जिसके बाद वह बीडीपीओ कार्यालय के साथ लगते पीएनपी बैंक के एटीएम पर जाकर उसने पांच हजार रुपये निकाले. इसके बाद वह थाना कला चौक पर पहुंचा तो मोबाइल पर तीन हजार रुपये खाते से निकलने का मैसेज आ गया.

उन्होंने कहा मैसेज पढ़ते ही पहले उसने अपने एटीएम को चैक किया, जो उसके पास ही था. इसके बाद जब वह तीन हजार रुपये की निकासी होने के बारे में एचडीएफसी बैंक में पता करने गया तो वहां स्टेटमेंट चैक करने पर उसे पता चला कि उसके खाते से और 10 हजार रुपये भी निकल चुके हैं और उसके खाते में अब सिर्फ 88 रुपये ही बचे हैं. बैंक कर्मियों ने उसे उसके साथ फ्राड होने की बात कहते हुए पुलिस को शिकायत देने की बात कही.

ये भी पढ़ें:सरकार और किसानों के बीच बातचीत जारी, क्या आज निकलेगा हल?

नसीम का कहना है कि खरखौदा पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया. जिस पर वह फिर से बैंक में पहुंचा. जहां पर बैंक की तरफ से ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करवाने को कहा गया. उसने आन लाइन अपनी शिकायत दर्ज करवाई और उसकी एक प्रति बैंक में जमा की. नसीम ने कह कि बैंक के मुताबिक अंबाला से किसी ने उसके साथ आन लाइन फ्राड करते हुए खाते से 13 हजार रुपये निकाल लिए हैं.

सोनीपत: खरखौदा शहर वासी एक एक्टिवीटी टीचर के खाते से 13 हजार रुपये गायव होने के मामला सामने आया है. बताया जा रहा उनका एटीएम उनके पास ही था. खाते से तीन हजार रुपये कटने का मोबाइल पर मैसेज आने पर जब उसने बैंक में पता किया तो पता चला कि और 10 हजार रुपये निकल चुके हैं. बैंक के कहने पर पुलिस को शिकायत देने गया तो पुलिस ने शिकायत लिखने से मना कर दिया. जिसके बाद ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करवाकर उसकी प्रति बैंक को दी गई है.

खरखौदा शहर के वार्ड 6 निवासी नसीम का कहना है वह निजी स्कूल में एक्टिवीटी टीचर है. उसका एचडीएफसी बैंक की खरखौदा शाखा में बैंक खाता है. उन्हें नकदी की आवश्यकता थी. शनिवार को वह तहसील के सामने स्थित शाखा के एटीएम पर पहुंचा. जहां पर उसे पता चला कि एटीएम में नकदी नहीं है. जिसके बाद वह बीडीपीओ कार्यालय के साथ लगते पीएनपी बैंक के एटीएम पर जाकर उसने पांच हजार रुपये निकाले. इसके बाद वह थाना कला चौक पर पहुंचा तो मोबाइल पर तीन हजार रुपये खाते से निकलने का मैसेज आ गया.

उन्होंने कहा मैसेज पढ़ते ही पहले उसने अपने एटीएम को चैक किया, जो उसके पास ही था. इसके बाद जब वह तीन हजार रुपये की निकासी होने के बारे में एचडीएफसी बैंक में पता करने गया तो वहां स्टेटमेंट चैक करने पर उसे पता चला कि उसके खाते से और 10 हजार रुपये भी निकल चुके हैं और उसके खाते में अब सिर्फ 88 रुपये ही बचे हैं. बैंक कर्मियों ने उसे उसके साथ फ्राड होने की बात कहते हुए पुलिस को शिकायत देने की बात कही.

ये भी पढ़ें:सरकार और किसानों के बीच बातचीत जारी, क्या आज निकलेगा हल?

नसीम का कहना है कि खरखौदा पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया. जिस पर वह फिर से बैंक में पहुंचा. जहां पर बैंक की तरफ से ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करवाने को कहा गया. उसने आन लाइन अपनी शिकायत दर्ज करवाई और उसकी एक प्रति बैंक में जमा की. नसीम ने कह कि बैंक के मुताबिक अंबाला से किसी ने उसके साथ आन लाइन फ्राड करते हुए खाते से 13 हजार रुपये निकाल लिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.