सोनीपत: जिले में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को जिले में कोरोना के 106 नए मामले दर्ज किए गए. इन नए मामलों के बाद अब सोनीपत में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 4400 हो गया.
उपायुक्त श्यामल लाल पूनिया ने कहा कि रविवार को कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. रविवार को कोरोना के 106 नए मामले सामने आए. जिसमें 24 महिला मरीज भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए मामले शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पाए गए हैं.
उपायुक्त ने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. इन सभी को आईसोलेट किया जाएगा और इनकी कोरोना जांच की जाएगी.
बता दें कि, सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1200 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 10980 हो गई है. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 682 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 12 की मौत हुई. अब तक मरने वाले मरीजों में 481 पुरुष और 201 महिलाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: अनलॉक-4 में पटरी पर आ रहा सोनीपत का उद्योग जगत, बिजली की खपत में 50 फीसदी बढ़ोतरी