ETV Bharat / state

CORONA: सोनीपत में एक दिन में मिले 10 नए पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 100 तक - सोनीपत कोरोना केस

शनिवार देर रात्रि सोनीपत में कोविड-19 के 10 नये पॉजिटिव मामले मिले हैं. इन दस मामलोंं ने सोनीपत जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 100 तक पहुंचा दिया है. नये मामलों में एक मां-बेटी भी संक्रमित पाई गई हैं.

sonipat
sonipat
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:38 AM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस का कहर सोनीपत जिले में लगातार जारी है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच चुकी है. उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट देर रात्रि प्राप्त हुई है. इनमें दस व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

नये पॉजिटिव मामलोंं में गढ़ शाहजहानपुर गांव की मां-बेटी भी शामिल हैं. मां की आयु 40 वर्ष तथा बेटी की आयु 20 वर्ष है. इनके संपर्क में आए तीन परिजनों का भी टेस्ट किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि मिमारपुर गांव में एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला है. इनकी आयु 23 वर्ष है. मिमारपुर मेंं दिन में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था.

इनमें एक युवक दिल्ली की आजादापुर मंडी में सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता है, जबकि दूसरा व्यक्ति इसी मंडी में एक सब्जी विक्रेता के पास ड्राइवर की नौकरी करता है. वहीं राई हलके के गांव जांटी कलां में एक 24 वर्षीय महिला कोरोना वायरस की पॉजिटिव पाई गई हैं, जिनकी संपर्क सूची में आधा दर्जन से अधिक लोगों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा से गए यूपी-बिहार के प्रवासी मजदूर आना चाहते हैं वापस- CM खट्टर

राई खंड के ही गांव जाखौली में भी एक 40 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है. यह युवक दिल्ली के नारायणा क्षेत्र की पीएनबी शाखा में कार्यरत है. इन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है. जैनपुर गांव में भी एक 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है. इनके संपर्क में आए चार लोगों का टेस्ट किया जाएगा.

उपायुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि गन्नौर शहर की जैन गली में भी एक 42 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जो कि सब्जी विक्रेता है. इनकी संपर्क सूची में पांच लोगों को शामिल किया गया है. टीडीआई सिटी में 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. टीडीआई कुंडली में पहले भी पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. कथूरा गांव में भी एक 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जो कि एक्स सर्विसमैन है.

उन्होंने कहा कि सोनीपत मेंं कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या हाल के दिनों में लगातार बढ़ी है. ऐसे में आम जनमानस को लॉकडाउन की पूर्ण अनुपालना करनी चाहिए. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को घरों में ही रहना चाहिए. बिना उचित कारण के कोई बाहर न आये. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की ईमानदारी से पूरी पालना करनी चाहिए.

ये भी पढे़ंः सोनीपत शराब घोटालाः सरकार में तकरार! विज ने कहा- आबकारी विभाग और पुलिस में तालमेल नहीं

सोनीपत: कोरोना वायरस का कहर सोनीपत जिले में लगातार जारी है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 तक पहुंच चुकी है. उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्धों के सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट देर रात्रि प्राप्त हुई है. इनमें दस व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

नये पॉजिटिव मामलोंं में गढ़ शाहजहानपुर गांव की मां-बेटी भी शामिल हैं. मां की आयु 40 वर्ष तथा बेटी की आयु 20 वर्ष है. इनके संपर्क में आए तीन परिजनों का भी टेस्ट किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि मिमारपुर गांव में एक और युवक कोरोना संक्रमित मिला है. इनकी आयु 23 वर्ष है. मिमारपुर मेंं दिन में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था.

इनमें एक युवक दिल्ली की आजादापुर मंडी में सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता है, जबकि दूसरा व्यक्ति इसी मंडी में एक सब्जी विक्रेता के पास ड्राइवर की नौकरी करता है. वहीं राई हलके के गांव जांटी कलां में एक 24 वर्षीय महिला कोरोना वायरस की पॉजिटिव पाई गई हैं, जिनकी संपर्क सूची में आधा दर्जन से अधिक लोगों को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा से गए यूपी-बिहार के प्रवासी मजदूर आना चाहते हैं वापस- CM खट्टर

राई खंड के ही गांव जाखौली में भी एक 40 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित मिला है. यह युवक दिल्ली के नारायणा क्षेत्र की पीएनबी शाखा में कार्यरत है. इन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है. जैनपुर गांव में भी एक 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है. इनके संपर्क में आए चार लोगों का टेस्ट किया जाएगा.

उपायुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि गन्नौर शहर की जैन गली में भी एक 42 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जो कि सब्जी विक्रेता है. इनकी संपर्क सूची में पांच लोगों को शामिल किया गया है. टीडीआई सिटी में 52 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. टीडीआई कुंडली में पहले भी पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. कथूरा गांव में भी एक 36 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है, जो कि एक्स सर्विसमैन है.

उन्होंने कहा कि सोनीपत मेंं कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या हाल के दिनों में लगातार बढ़ी है. ऐसे में आम जनमानस को लॉकडाउन की पूर्ण अनुपालना करनी चाहिए. कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को घरों में ही रहना चाहिए. बिना उचित कारण के कोई बाहर न आये. जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की ईमानदारी से पूरी पालना करनी चाहिए.

ये भी पढे़ंः सोनीपत शराब घोटालाः सरकार में तकरार! विज ने कहा- आबकारी विभाग और पुलिस में तालमेल नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.