सिरसा : हरियाणा के सिरसा जिले में एक युवक के (Youth Died Lift In Sirsa) मौत का मामला सामने आया है. मृतक युवक यहां के एक स्वीट्स की शॉप में काम करता था. रविवार सुबह वह ओपन लिफ्ट में फंस गया, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान मुकेश के रूप में हुई है. वह झारखंड का रहने वाला था और कुछ ही दिन पहले रोजगार की तलाश में सिरसा आया था.
युवक के लिफ्ट में फंसने की सूचना पर लोग मिठाई के दुकान के बाहर जमा हो गए. इस दौरान मानसिंह शाक्या नाम के एक शख्स ने आकर स्वीट हाउस में लगे शटर को डाउन करवाया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मीडिया से बातचीत में शॉप मालिक आकाशदीप बांगा ने कहा कि कोई लापरवाही नहीं है. सामान के लिए लिफ्ट बनाई हुई है. लडका शैतानी करने के लिफ्ट में चढ़ गया और ये हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें : हरियाणा: वाहन चेकिंग के दौरान युवकों ने पुलिस कर्मचारियों से की हाथापाई, दो युवक गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर मीडिया से बातचीत में मानसिंह शाक्या ने कहा कि हमें सूचना मिली थी, जिसके बाद हम यहां पहुंचे तो यहां रुटिन वर्क चल रहा था. हमने शटर डाउन करवाया. इस हादसे में स्वीट्स शॉप की लापरवाही है. इसमें न्याय होना चाहिए. जब इस विषय को लेकर जांच अधिकारी रामनिवास से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ओपन लिफ्ट में फंसने व एंगल लगने से मुकेश को चोट लगी हैं। लापरवाही से हादसा हुआ है। जांच के बाद अभियोग दर्ज किया जाएगा.