सिरसा: हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए 21-22 अगस्त को महिलाओं के लिए रोडवेज बस सेवा मुफ्त (Haryana Raksha Bandhan free bus) करने का आदेश दिया था, लेकिन सिरसा में हरियाणा रोडवेज से संबंधित कुछ प्राइवेट बसों द्वारा महिलाओं से टिकट के पैसे ले लिए. इस मामले को लेकर महिला यात्रियों द्वारा रोडवेज विभाग को शिकायत की गई जिसके बाद रोडवेज प्रशासन ने प्राइवेट बसों में चेकिंग अभियान चलाकर महिलाओं के टिकट के पैसे वापस करवाए.
उसके बाद रोडवेज विभाग ने सभी बस संचालकों को जमकर हड़काया. रोडवेज विभाग के संस्थान प्रबंधक रतन लाल ने बताया कि विभाग ने 12 बसों में चैकिंग अभियान चलाया था. जिसमें 6 बसों में महिलाओं से टिकट के पैसे लिए गए थे. जिसके बाद महिलाओं को टिकट के पैसे वापस दिलवाएं गए. संस्थान प्रबंधक ने बताया कि हमने कंडक्टर द्वारा ली गई टिकट अपने कब्जे में ले ली और कल आरटीओ को टिकट को सौंपी जाएगी, साथ ही आरटीओ को शिकायत भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा सरकार का तोहफा, ये सेवा फ्री में देने का ऐलान
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन (Haryana Raksha Bandhan free bus) के मौके पर बड़ा तोहफा देते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की थी. हरियाणा में सभी महिलाएं और 15 साल तक के बच्चे रक्षाबंधन के दिन सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे. 21 अगस्त दोपहर 12 बजे से 22 अगस्त रात 12 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहने का ऐलान किया गया था.