सिरसा: नए साल पर भी लोगों को सर्दी और कोहरे से (Haryana weather news) राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है, जिले में (weather in Sirsa) बुधवार को भी ठंड और कोहरे का प्रभाव देखने को मिला. सिरसा में अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. कोहरे के कारण पिछले कई दिनों से सिरसावासियों को सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं. जिसके कारण लोग बाहर निकलने की बजाए, अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं. कोहरा ज्यादा होने के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या भी पहले के मुकाबले कम दिखाई दे रही है.
जिले में कोहरा छाया हुआ है, सुबह और शाम को अधिक कोहरा होने के कारण वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन चालक फोग लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. 15 जनवरी तक हरियाणा में सर्दी में इजाफा होने के आसार है. इसके साथ ही कोहरा भी ऐसे ही बरकरार रहेगा. जहां कोहरे के कारण आम लोग और वाहन चालक परेशान हो रहे हैं वहीं किसानों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है.
पढ़ें: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, अगले 4 दिन भारी ठंड और कोहरा पड़ने का अनुमान
किसानों का कहना है कि कोहरे से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा मिलेगा. अगर कोहरे के साथ-साथ बारिश भी आ जाए, तो गेहूं और सरसों की फसल के लिए सोने पर सुहागा होगा. आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हरियाणा सरकार ने बढ़ती सर्दी और कोहरे के प्रभाव को देखते हुए 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर रखा है. जिससे बच्चों को राहत मिल रही है लेकिन आम लोगों को अभी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
पढ़ें: सब्जी की फसलों पर मौसम की मार, किसान परेशान, कैसे निकलेगी लागत