ETV Bharat / state

सिरसा: मंडियों से नहीं हो रहा गेहूं का उठान, ऊपर नीचे रखी जा रही बोरियां - सिरसा में गेहूं का उठान नहीं

सिरसा की कई मंडियों और खरीद केंद्रों पर अब तक करीब 54 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है. जिसमें करीब 25 क्विंटल का उठान नहीं हुआ है और वो सारा गेहूं सिरसा की मंडियों और खरीद सेंटर पर ही पड़ा है.

wheat not lifting from sirsa anaj mandi
मंडियों से नहीं हो रहा गेहूं का उठान, रखी जा रही एक के ऊपर के बोरियां
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:00 PM IST

सिरसा: प्रदेश भर में पिछले 20 दिनों से मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है. मंडियों में इस बार बंपर गेहूं की फसलें आ रही हैं, लेकिन प्रदेश की ज्यादातर मंडियों में उठान की समस्या देखी जा रही है. जिससे अचानक आने वाली बारिश से किसानों और आढ़तियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वहीं अगर सिरसा की मंडियों की बात करें तो सिरसा में गेहूं खरीद के लिए 186 केंद्र बनाए गए हैं और अकेले सिरसा में 66 गेंहू खरीद केंद्र हैं. यहां गेहूं की खरीद लगातार जारी है, लेकिन यहां भी उठान की समस्या देखी जा रही है. जिससे किसानों और आढ़तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

सिरसा की मंडियों में इस समय हजारों की संख्या में गेहूं से भरी बोरियां पड़ी हैं. स्थिति ऐसी बन गई है कि किसान जो गेहूं की बोरियां मंडी में ला रहे हैं, उन्हें रखने की जगह नहीं बची है. जिसकी वजह से बोरियों को एक के ऊपर एक रखना पड़ रहा है.

आढ़तियों का कहना है कि यहां उठान की समस्या इस कदर है कि मंडियों में गेहूं रखने के लिए जगह नहीं है और अगर अचानक बरसात आती है तो आढ़तियों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि किसान गेहूं तुलवाकर चला जाता है और उसके बाद उस गेंहू का सारा जिम्मा आढ़ती के सर होता है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन गेहूं का उठान जल्द से जल्द किया जाए और उन्हें गेहूं खरीद के पैसे दिए जाएं.

ये भी पढ़िए: चाय की चुस्कियों पर लॉकडाउन भारी, चायवाले बोले 'कमाई लगभग खत्म'

बता दें कि सिरसा में विभिन्न मंडियों और खरीद केंद्रों पर अब तक करीब 54 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है. जिसमें करीब 25 क्विंटल का उठान नहीं हुआ है और वो सारा गेहूं सिरसा की मंडियों और खरीद सेंटर पर ही पड़ा है.

सिरसा: प्रदेश भर में पिछले 20 दिनों से मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है. मंडियों में इस बार बंपर गेहूं की फसलें आ रही हैं, लेकिन प्रदेश की ज्यादातर मंडियों में उठान की समस्या देखी जा रही है. जिससे अचानक आने वाली बारिश से किसानों और आढ़तियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वहीं अगर सिरसा की मंडियों की बात करें तो सिरसा में गेहूं खरीद के लिए 186 केंद्र बनाए गए हैं और अकेले सिरसा में 66 गेंहू खरीद केंद्र हैं. यहां गेहूं की खरीद लगातार जारी है, लेकिन यहां भी उठान की समस्या देखी जा रही है. जिससे किसानों और आढ़तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

सिरसा की मंडियों में इस समय हजारों की संख्या में गेहूं से भरी बोरियां पड़ी हैं. स्थिति ऐसी बन गई है कि किसान जो गेहूं की बोरियां मंडी में ला रहे हैं, उन्हें रखने की जगह नहीं बची है. जिसकी वजह से बोरियों को एक के ऊपर एक रखना पड़ रहा है.

आढ़तियों का कहना है कि यहां उठान की समस्या इस कदर है कि मंडियों में गेहूं रखने के लिए जगह नहीं है और अगर अचानक बरसात आती है तो आढ़तियों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है, क्योंकि किसान गेहूं तुलवाकर चला जाता है और उसके बाद उस गेंहू का सारा जिम्मा आढ़ती के सर होता है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन गेहूं का उठान जल्द से जल्द किया जाए और उन्हें गेहूं खरीद के पैसे दिए जाएं.

ये भी पढ़िए: चाय की चुस्कियों पर लॉकडाउन भारी, चायवाले बोले 'कमाई लगभग खत्म'

बता दें कि सिरसा में विभिन्न मंडियों और खरीद केंद्रों पर अब तक करीब 54 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है. जिसमें करीब 25 क्विंटल का उठान नहीं हुआ है और वो सारा गेहूं सिरसा की मंडियों और खरीद सेंटर पर ही पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.