ETV Bharat / state

सिरसा: हल्की बारिश से तालाब बनी ऐलनाबाद की सड़कें, गुस्से में दुकानदार

ऐलनाबाद में हल्की बारिश से जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है, नगर पालिका प्रशासन के विरोध में दुकानदारों ने पोस्टर लगाए हैं.

author img

By

Published : Aug 4, 2019, 11:55 AM IST

हल्की बारिश में तालाब बनी ऐलनाबाद की सड़कें

सिरसा: ऐलनाबाद में रविवार सुबह हल्की बारिश ने प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल दी. बरसात के कारण शहर के मुख्य बाजार में गांधी चौक, टिब्बी अड्डा और रेलवे स्टेशन की सड़क पर पानी भर गया. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ऐसा मंजर शहर में लगभग हर जगह देखने को मिल जाता है.

हल्की बारिश में तालाब बनी ऐलनाबाद की सड़कें

दुकानदारों ने पोस्टर लगा कर किया विरोध
पानी निकासी ना होने के कारण दुकानदारों ने नगरपालिका के खिलाफ पोस्टर पर स्लोगन लिख कर विरोध किया.

पानी निकलने का करते हैं इंतजार
दुकानदारों का कहना है कि यहां अपनी आजीविका चलाने के लिए पानी के निकलने का इंतजार करना पड़ता है. दुकानदारों ने आगे कहा कि एक तो पानी की निकासी नहीं हो रही और ऊपर से बिजली का ट्रांसफार्मर बिल्कुल सड़क पर है और नंगे तार हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं.

प्रशासन द्वारा लगाए गए बोरवेल
क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बारिश का पानी निकालने के लिए बोरवेल भी लगवाए थे लेकिन वो बोरवेल कोई काम नहीं कर रहे हैं.

सिरसा: ऐलनाबाद में रविवार सुबह हल्की बारिश ने प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल दी. बरसात के कारण शहर के मुख्य बाजार में गांधी चौक, टिब्बी अड्डा और रेलवे स्टेशन की सड़क पर पानी भर गया. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ऐसा मंजर शहर में लगभग हर जगह देखने को मिल जाता है.

हल्की बारिश में तालाब बनी ऐलनाबाद की सड़कें

दुकानदारों ने पोस्टर लगा कर किया विरोध
पानी निकासी ना होने के कारण दुकानदारों ने नगरपालिका के खिलाफ पोस्टर पर स्लोगन लिख कर विरोध किया.

पानी निकलने का करते हैं इंतजार
दुकानदारों का कहना है कि यहां अपनी आजीविका चलाने के लिए पानी के निकलने का इंतजार करना पड़ता है. दुकानदारों ने आगे कहा कि एक तो पानी की निकासी नहीं हो रही और ऊपर से बिजली का ट्रांसफार्मर बिल्कुल सड़क पर है और नंगे तार हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं.

प्रशासन द्वारा लगाए गए बोरवेल
क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बारिश का पानी निकालने के लिए बोरवेल भी लगवाए थे लेकिन वो बोरवेल कोई काम नहीं कर रहे हैं.

Intro:एंकर - ऐलनाबाद शहर में सुबह हुई हलकी सी बरसात के कारण शहर के मुख्य बाजार की ओर जानी वाली सडक पर पानी जमा हो गया। ऐसा नजारा ऐलनाबाद में दो से तीन जगह देखने को मिला। मुख्य बाजार में गांधी चैक, टिब्बी अडडा व रेलवे स्अेशन रोड पर हलकी सी बरसात होने पर भी पानी जमा हो जाता है।Body:वीओ - 1 ये जो तस्वीरें आप देख रहे हैं वह राजस्थान या दूसरे उन शहरों की नहीं हैं जहां बाढ आई हो। बल्कि ये तस्वीरें हैं सिरसा जिले के ऐलनाबाद शहर की। यहां हलकी सी बरसात होने पर भी बाढ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं तो अंदाज लगाईएगा जब तेज बरसात होती होगी तो शहर के मुख्य बाजार का क्या हाल होता होगा। ये तस्वीरें ऐलनाबाद के मुख्य बाजार स्थित गांधी चैंक की हैं। यहां पानी निकासी ढंग से ना होने के कारण दुकानदारों ने नगरपालिका को ठंेगा दिखाते हुए स्लोगन लिखे पोस्टर भी अपनी दुकान पर चिपकाया। इस पोस्टर को देखकर लगता है कि यहां यह समस्या अब की नहीं बल्कि बहुत पुरानी है। यहां अपनी आजीविका कमाने वाले दुकान दार पानी की निकासी ना होने पर बहुत परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि एक तो पानी की निकासी नहीं हो रही और उपर से बिजली का ट्रांसफार्मर बिल्कुल सडक पर है और नंगी तारें हादसों को निमंत्रण दे रही हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि प्रशासन ने पानी की निकासी के लिए बोरवेल भी लगवाए थे लेकिन वे कोई काम नहीं कर रहे।
बाईट - 4,5,6 दीन दयाल, अंजनी लढा, रामदास
कट शाॅट 1 प्रयोग करें।
वीओ 2 - वहीं दूसरी जगह है जहां हर बार पानी खडा होता है टिब्बी अडडा। रानियां से ऐलनाबाद जब आते हैं तो सबसे पहले टिब्बी अडडा पर ही आना पडता है। ऐसे में दिन में सैंकडों की संख्या में यहां से साधन गुजरते हैं लेकिन यहां भी हलकी सी बरसात होने पर पानी जमा हो जाता है। हालांकि नगर पालिका के कर्मचारी हमें यहां काम करते हुए दिखाई दिए लेकिन पानी निकासी पूरी तरह से नहीं करवा सके। यहां भी दुकानदारों ने अपना वहीं दुख सुनाया। दुकानदारों ने नगर पालिका कर्मचारियों और अधिकारियों को जमकर कोसा।
बाईट - 7,8,9 सुमित, राजेश, बलविन्द्र दुकानदार।
कट शाॅट 2 प्रयोग करें।Conclusion:वीओ 3 - ऐलनाबाद की इन तमाम तस्वीरों को देखकर लगता है कि जरा सी बरसात से शहर की सडकों पर पानी खडा हो जाता है तो तेज बरसात से ऐलनाबाद में रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पडता होगा। अगर थोडी सी बरसात और हो जाती तो रेलवे रोड, अंडर ब्रिज में पानी भरने के कारण हनुमानगढ रोड भी ब्लोक हो जाता। अभी भी हमें रेलवे रोड पर पानी खडा हुआ दिखाई दिया। इसी पानी खडे होने के कारण हाल ही में नवनिर्मित सडक में गडडे पड चुके हैं। दुकानदारों ने पानी की उचित निकासी की मांग तो की है लेकिन अब यह अधिकारियों पर निर्भर करता है कि आखिर कब वे उनकी समस्याओं की ओर ध्यान देते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.