सिरसा: ऐलनाबाद में रविवार सुबह हल्की बारिश ने प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल दी. बरसात के कारण शहर के मुख्य बाजार में गांधी चौक, टिब्बी अड्डा और रेलवे स्टेशन की सड़क पर पानी भर गया. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ऐसा मंजर शहर में लगभग हर जगह देखने को मिल जाता है.
दुकानदारों ने पोस्टर लगा कर किया विरोध
पानी निकासी ना होने के कारण दुकानदारों ने नगरपालिका के खिलाफ पोस्टर पर स्लोगन लिख कर विरोध किया.
पानी निकलने का करते हैं इंतजार
दुकानदारों का कहना है कि यहां अपनी आजीविका चलाने के लिए पानी के निकलने का इंतजार करना पड़ता है. दुकानदारों ने आगे कहा कि एक तो पानी की निकासी नहीं हो रही और ऊपर से बिजली का ट्रांसफार्मर बिल्कुल सड़क पर है और नंगे तार हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं.
प्रशासन द्वारा लगाए गए बोरवेल
क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बारिश का पानी निकालने के लिए बोरवेल भी लगवाए थे लेकिन वो बोरवेल कोई काम नहीं कर रहे हैं.