ETV Bharat / state

जलभराव में नंगे पांव ड्यूटी करता रहा हरियाणा पुलिस का जवान, VIDEO हुई वायरल - सिरसा वायरल वीडियो

हरियाणा पुलिस के एक जवान की सोशल मीडिया पर वीडियो (sirsa policeman rain barefoot duty) वायरल हो रही है. वीडियो में पुलिसकर्मी बारिश के दौरान हुए जलभराव में नंगे पांव ही ड्यूटी करते नजर आ रहा है.

sirsa policeman barefoot duty video
sirsa policeman rain barefoot duty
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 8:17 PM IST

सिरसा: हरियाणा पुलिस के एक जवान की सोशल मीडिया पर वीडियो (sirsa policeman rain barefoot duty) वायरल हो रही है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. ये वीडियो सिरसा के अम्बेडकर चौक की है जहां हरियाणा पुलिस का एक जवान बरसात (rain in sirsa) के बाद भी अपनी ड्यूटी पर नंगे पांव तैनात रहा. बता दें कि मंगलवार को सिरसा में तेज बरसात के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. जिसके बाद दो पहिया वाहनों की आवाजाही में समस्या हुई.

शहर की कुछ गली मौहल्ले झील में तब्दील हो गए. जहां आमजन को बरसात में आवाजाही की समस्या हो रही थी. वहीं पुलिसकर्मी रवि कुमार सिरसा के अम्बेडकर चौक पर नंगे पांव अपनी ड्यूटी करता नजर आया. पुलिसकर्मी नंगे पांव ही ट्रैफिक संभालते हुए नजर आया. मीडिया से बातचीत में पुलिसकर्मी रवि कुमार ने बताया कि वह हरियाणा गृह रक्षा विभाग में कार्यरत हैं.

जलभराव में नंगे पांव ड्यूटी करता रहा हरियाणा पुलिस का जवान, VIDEO हुई वायरल

ये भी पढ़ें- अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये घर बैठे बनेगा वोटर कार्ड

उनसे जब नंगे पांव ड्यूटी करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे धूप हो, गर्मी हो, बरसात हो या कुछ और उन्हें अपनी ड्यूटी करनी है वो भी पूरी निष्ठा के साथ. रवि कुमार ने बताया कि हम अपनी ड्यूटी को गहनता से निभाते हैं. बारिश या जलमग्न जैसी स्थिति हो पुलिस प्रशासन का एक-एक जवान अपनी ड्यूटी पर अडिग रहता है. आज सिरसा में भी बारिश के बाद जलभराव हो गया था तो उन्होंने सिर्फ अपनी ड्यूटी करते हुए ट्रैफिक को संभाला.

सिरसा: हरियाणा पुलिस के एक जवान की सोशल मीडिया पर वीडियो (sirsa policeman rain barefoot duty) वायरल हो रही है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. ये वीडियो सिरसा के अम्बेडकर चौक की है जहां हरियाणा पुलिस का एक जवान बरसात (rain in sirsa) के बाद भी अपनी ड्यूटी पर नंगे पांव तैनात रहा. बता दें कि मंगलवार को सिरसा में तेज बरसात के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया. जिसके बाद दो पहिया वाहनों की आवाजाही में समस्या हुई.

शहर की कुछ गली मौहल्ले झील में तब्दील हो गए. जहां आमजन को बरसात में आवाजाही की समस्या हो रही थी. वहीं पुलिसकर्मी रवि कुमार सिरसा के अम्बेडकर चौक पर नंगे पांव अपनी ड्यूटी करता नजर आया. पुलिसकर्मी नंगे पांव ही ट्रैफिक संभालते हुए नजर आया. मीडिया से बातचीत में पुलिसकर्मी रवि कुमार ने बताया कि वह हरियाणा गृह रक्षा विभाग में कार्यरत हैं.

जलभराव में नंगे पांव ड्यूटी करता रहा हरियाणा पुलिस का जवान, VIDEO हुई वायरल

ये भी पढ़ें- अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, वोटर हेल्पलाइन एप के जरिये घर बैठे बनेगा वोटर कार्ड

उनसे जब नंगे पांव ड्यूटी करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे धूप हो, गर्मी हो, बरसात हो या कुछ और उन्हें अपनी ड्यूटी करनी है वो भी पूरी निष्ठा के साथ. रवि कुमार ने बताया कि हम अपनी ड्यूटी को गहनता से निभाते हैं. बारिश या जलमग्न जैसी स्थिति हो पुलिस प्रशासन का एक-एक जवान अपनी ड्यूटी पर अडिग रहता है. आज सिरसा में भी बारिश के बाद जलभराव हो गया था तो उन्होंने सिर्फ अपनी ड्यूटी करते हुए ट्रैफिक को संभाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.