सिरसा: 18 जून को सिरसा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली प्रस्तावित है. इस रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बुधवार को हरियाणा के डीजीपी प्रशांत अग्रवाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल ने तमाम पुलिस अमले के साथ रैली स्थल का निरीक्षण किया. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सांसद सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री विपुल गोयल समेत बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने भी रैली स्थल का जायजा लिया.
डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि तमाम पुलिस अधिकारियों और बीजेपी नेता जो यहां व्यवस्था देख रहे हैं, उनसे बातचीत कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. सुरक्षा के लिहाज से बाहर से भी पुलिस कंपनियां बुलाई जाएगी. किसानों और सरपंचों के विरोध पर डीजीपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अगर कार्यक्रम के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा. किसी को भी कार्यक्रम बाधित नहीं करने दिया जाएगा.
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी या इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित ना हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. रैली से एक दिन पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी जाएगी. सिरसा में अमित शाह की रैली के लिए नई अनाज मंडी में 350 फुट लंबा और 300 फुट चौड़ा टेंट लगाया जा रहा है. इस टेंट में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. रैली के लिए 3 स्टेज बनाए जाएंगे.
एक स्टेज वीवीआईपी, दूसरा वीआईपी और तीसरा स्टेज सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रखा जाएगा. इसके अलावा तीनों स्टेजों पर गर्मी से निजात दिलाने के लिए 6-6 टन के एसी लगाए जाएंगे. वहीं लोगों के लिए कूलर और पंखे की व्यवस्था रहेगी. रैली के लिए तीन गेट बनाए जाएंगे. एक गेट आम लोगों के लिए रहेगा. दूसरा गेट वीआईपी और तीसरा गेट वीवीआईपी के लिए रहेगा. रैली में आए लोगों को गर्मी से परेशानी ना हो. इसके भी पूरे प्रबंध किए जाएंगे.