सिरसा: द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ने जीएसटी की खामियों को दूर करने, डीजल-पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया था. दावा किया गया कि 40 हजार से अधिक व्यापारिक संगठनों के आठ करोड़ से ज्यादा व्यापारी इस बंद में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें- 'हरियाणा में कोई भी गांव नहीं रहा बिजली से अछूता, 11 घरों की ढाणियों तक भी बिजली सप्लाई'
भारत बंद के आह्वान का सिरसा में खास असर देखने को नहीं मिला. ऑटो मार्केट स्थित ट्रक यूनियन कार्यालय में चालकों ने अपने ट्रक खड़े किए. इसके बाद बैठक कर पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों पर विरोध जाहिर किया.
ये भी पढ़ें- नौदीप के साथी शिवकुमार की गिरफ्तारी से सवालों में हरियाणा पुलिस, घरवाले बोले- हमें उससे मिलने भी नहीं दिया जा रहा
ट्रक चालक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके चलते ट्रक चलाना घाटे का सौदा बन गया है. कोरोना काल से व्यवसाय पहले ही ठप है. उन्होंने मांग की है कि सरकार तेल और गैस के दाम कम करे, ताकि महंगाई पर नियंत्रण पाया जा सके.