सिरसा: जीपीएस डिवाइस (GPS) लगे एक ट्रेक्टर को चोरी करना एक शख्स को भारी पड़ गया. चोर ने शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा की एक ट्रैक्टर में कोई जीपीएस भी लगा सकता है और चोरी करने के महज आधे घंटे के अंदर उसे पकड़ लिया जाएगा. दरअसल ये मामला सिरसा की अनाज मंडी का है. जहां गुरुवार देर रात एक ट्रैक्टर को चोरी कर ले जा रहे व्यक्ति को ट्रैक्टर मालिक ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
ट्रैक्टर मालिक ने बताया कि बीती रात अनाज मंडी में दुकान के बाहर उसका ट्रैक्टर खड़ा था. किसी अज्ञात शख्स ने रात के अंधेरा का फायदा उठाकर उनका ट्रैक्टर चोरी कर मौके से फरार हो गया. लेकिन जैसे ही चोर ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो तभी जीपीएस लगे होने की वजह से मालिक के पास फोन पर मैसेज आ गया. उसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर का पीछा किया और खेरेंका के पास चोर को पकड़ लिया. ट्रैक्टर मालिक नवीन का कहना है कि उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी लेकिन काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानें कैसे लगाते थे लोगों को चूना
हालांकि जीपीएस व्यापारी नवीन का ट्रैक्टर को बचा लिया लेकिन इलाके में बढ़ती चोरी के मामलों को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. जिसको लेकर अनाज मंडी के आढ़ती और अन्य लोगों ने जे-जे कॉलोनी में पुलिस चौकी पर पहुंच कर नाराजगी जाहिर की. वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी बलवान सिंह ने नवीन कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा भी किया जाएगा. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया की भविष्य में चोरों पर लगाम कसने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.