सिरसा/किन्नौरः हिमाचल के किन्नौर जिले के कल्पा स्थित सुसाइड प्वांइट पर राजस्थान पुलिस में तैनात महिला पुलिस कॉन्स्टेबल रेखा की हत्या मामला गहराता जा रहा है. महिला की मौत के बाद मामले में नए मोड़ सामने आ रहे हैं. पहले महिला को चालक की ओर से सुसाइड प्वाइंट से धक्का देकर देने की बात सामने आई थी.
अब महिला के भाई ने मामले में महिला कॉन्स्टेबल रेखा के पति विनीत व देवर पर भी शक जाहिर किया है, हालांकि मामले में पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने तीन लोगों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पति के थे अवैध संबंध
महिला कांस्टेबल ने साल 2012 में हरियाणा के सिरसा के रहने वाले विनीत से लव मैरिज की थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों में किन्ही कारणों से बनी नहीं. वहीं, महिला के पति विनीत के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध थे.
पति, देवर और चालक गिरफ्तार
एसपी किन्नौर एस आर राणा ने कहा कि इस मामले में मृतक के पति, देवर और चालक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला कॉन्स्टेबल के देवर ने ही पूरे प्रकरण को रचा था.
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि महिला को किन्नर कैलाश के दर्शन करवाने के लिए कहा गया था. इसके अलवा महिला को एक जान पहचान वाहन चालक के साथ किन्नौर के कल्पा तक लाया गया. इसके अलावा पूरी घटना को हादसा दिखाने के लिए मृतक रेखा को चालक के सहयोग से पहाड़ी से धक्का देकर उसकी हत्या करने की साजिश रची गई थी. बता दें कि शुरुआत में जानकारी सामने आई थी कि महिला सुसाइड प्वाइंट पर सेल्फी ले रही थी. इस दौरान उसका पांव फिसला और वो गहरी खाई में जा गिरी.
राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल थी महिला
37 वर्षीय पर्यटक रेखा शर्मा हरियाणा के सिरसा की रहने वाली है और वो राजस्थान के जिला जलावर जिला जलावर पुलिस स्टेशन में बतौर कॉन्स्टेबल तैनात थी. शनिवार शाम को उक्त महिला कल्पा के निकट सुसाइड पॉइंट नामक स्थान पर चालक मनविन्द्र सिंह निवासी कुरुक्षेत्र के साथ घूमने गई थी. महिला की सेल्फी लेते हुए ढांक से नीचे गिरने की सूचना चालक द्वारा पुलिस को दी गई थी.
ये भी पढ़ेंः डबवाली स्कूल अग्निकांड के 25 साल: जब 442 जिंदगियों का कब्रगाह बन गया था एक स्कूल