सिरसा: जिले के अस्पतालों में अब ऑक्सीजन की कमी दिखने लगी है. ऐसा ही एक मामला आज सिरसा के निजी अस्पताल में देखने को मिला. दरअसल सिरसा में गांधी मार्केट में स्थित कोरोना केयर सेंटर बिश्नोई नर्सिंग होम में एक मरीज उपचार के लिए भर्ती हुआ. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी के चलते उस मरीज को डॉक्टरों ने अन्य जगह ले जाने को कहा, इस पर परिजन सहमत हो गए और वे किसी अन्य अस्पताल के लिए यहां से चले गए.
वहीं सिरसा के अन्य अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ रहे है और इसके चलते कुछ मरीजोंं की मौत भी हो चुकी है. डॉ. रितेश ने कहा कि हमारे अस्पताल में 20 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
दरअसल कोविड के केस लगातार बढ़ रहे है. ऐसे में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. प्रशासन बार-बार हमसे संपर्क साधता है, लेकिन मरीज को मौजूदा स्थिति से रूबरू करवाना हमारा नैतिक धर्म है.
वहीं, एक मरीज के परिजन ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते हम मरीज को अन्य जगह ले जा रहे है. हमें अस्पताल से कोई शिकायत नहीं है लेकिन ऑक्सीजन की कमी से हमें दिक्कत हुई है.