ETV Bharat / state

थेहड़ क्षेत्र बना प्रशासन के गले की फांस! उजड़ सकता है हजारों लोगों का घर - sirsa district administration

सिरसा में थेहड़ नाम की जगह इस समय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. दरअसल, प्रशासन को इस जगह को खाली करवाकर पुरातत्व विभाग को सौंपना है, लेकिन मसला ये है कि 85 एकड़ में फैले थेहड़ में हजारों लोग अपना आशियाना बना चुके हैं.

थेहड़ क्षेत्र के हजारों लोगों का उजड़ सकता है घर
थेहड़ क्षेत्र के हजारों लोगों का उजड़ सकता है घर
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 8:01 PM IST

सिरसा: सिरसा में थेहड़ नाम की जगह इस समय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. जिसे सिरसा प्रशासन को खाली करवाकर पुरातत्व विभाग को सौंपना है. सिरसा में करीब 85 एकड़ में फैले थेहड़ में हजारों लोगों ने अपना आशियाना बनाया हुआ है. प्रशासन के सामने यही चुनौती है कि इस क्षेत्र को खाली कैसे करवाया जाए.

क्या है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
थेहड़ क्षेत्र हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में आता है. सिरसा के इस क्षेत्र में हजारों लोग रहते हैं. पुरातत्व विभाग का मानना है कि 85 एकड़ में फैले थेहड़ क्षेत्र के नीचे कोई राजभवन दबा हुआ है. इसके लिए वो इस क्षेत्र की खुदाई करना चाहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सरकार अभी तक 31 एकड़ जमीन को खाली करवा चुकी है.

थेहड़ क्षेत्र के हजारों लोगों का उजड़ सकता है घर, जानिए क्या है वजह ?

वहीं इस मामले में भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने केंद्रीय पुरातत्व मंत्री से बात की है. उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए पुरातत्व मंत्री से कहा कि पहले जो 31 एकड़ जमीन खाली है उसकी खुदाई कर लें. क्योंकि बाकी बची हुई जमीन पर हजारों लोगों के घर हैं. उन्होंने कहा कि पुरातत्व मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पहले हम 31 एकड़ जमीन को चैक करवाएंगे. हालांकि, ये मामला अभी कोर्ट में है.

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला 2020: 18 से ज्यादा देश लेंगे हिस्सा, उज्बेकिस्तान कंट्री पार्टनर, हिमाचल थीम स्टेट

आपको बता दें कि थेहड़ की पूरी जमीन करीब 85 एकड़ में फैली हुई है. जिसमें से 31 एकड़ जमीन सरकार पहले ही खाली करवा चुकी है, जिसपर करीब 753 घर बने हुए थे. अब बाकी बचे हुए 54 एकड़ जमीन को खाली करवाया जाना है. इस 54 एकड़ जमीन पर करीब 5 हजार घर बने हुए हैं. जिसे खाली करवाना सरकार और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.

फिलहाल इस मामले में थेहड़वासी अपने आशियाने को बचाने के लिए हाई कोट के आदेश पर नजर लगाए बैठे हैं. देखने वाली बात होगी कि ये जमीन पुरातत्व विभाग को सौंपी जाती है या थेहड़वासी यहां खुशहाल जीवन बिताते हैं.

सिरसा: सिरसा में थेहड़ नाम की जगह इस समय प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. जिसे सिरसा प्रशासन को खाली करवाकर पुरातत्व विभाग को सौंपना है. सिरसा में करीब 85 एकड़ में फैले थेहड़ में हजारों लोगों ने अपना आशियाना बनाया हुआ है. प्रशासन के सामने यही चुनौती है कि इस क्षेत्र को खाली कैसे करवाया जाए.

क्या है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
थेहड़ क्षेत्र हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में आता है. सिरसा के इस क्षेत्र में हजारों लोग रहते हैं. पुरातत्व विभाग का मानना है कि 85 एकड़ में फैले थेहड़ क्षेत्र के नीचे कोई राजभवन दबा हुआ है. इसके लिए वो इस क्षेत्र की खुदाई करना चाहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार सरकार अभी तक 31 एकड़ जमीन को खाली करवा चुकी है.

थेहड़ क्षेत्र के हजारों लोगों का उजड़ सकता है घर, जानिए क्या है वजह ?

वहीं इस मामले में भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने केंद्रीय पुरातत्व मंत्री से बात की है. उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए पुरातत्व मंत्री से कहा कि पहले जो 31 एकड़ जमीन खाली है उसकी खुदाई कर लें. क्योंकि बाकी बची हुई जमीन पर हजारों लोगों के घर हैं. उन्होंने कहा कि पुरातत्व मंत्री ने आश्वासन दिया है कि पहले हम 31 एकड़ जमीन को चैक करवाएंगे. हालांकि, ये मामला अभी कोर्ट में है.

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला 2020: 18 से ज्यादा देश लेंगे हिस्सा, उज्बेकिस्तान कंट्री पार्टनर, हिमाचल थीम स्टेट

आपको बता दें कि थेहड़ की पूरी जमीन करीब 85 एकड़ में फैली हुई है. जिसमें से 31 एकड़ जमीन सरकार पहले ही खाली करवा चुकी है, जिसपर करीब 753 घर बने हुए थे. अब बाकी बचे हुए 54 एकड़ जमीन को खाली करवाया जाना है. इस 54 एकड़ जमीन पर करीब 5 हजार घर बने हुए हैं. जिसे खाली करवाना सरकार और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.

फिलहाल इस मामले में थेहड़वासी अपने आशियाने को बचाने के लिए हाई कोट के आदेश पर नजर लगाए बैठे हैं. देखने वाली बात होगी कि ये जमीन पुरातत्व विभाग को सौंपी जाती है या थेहड़वासी यहां खुशहाल जीवन बिताते हैं.

Intro:एंकर - थेहड़ सिरसा प्रशासन के सामने एक बड़ी समस्या बन गई है जिसे सिरसा प्रशासन खाली करवाकर पुरातत्व विभाग को सौंपना है। सिरसा में करीब 85 एकड़ में फैला यह थेहड़ भूमि जिसपर करीब हजारों लोगों ने अपना आशियाना बनाया हुआ है । जिसे खाली करवाना अब सिरसा प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि यह मामला अभी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है । जहां एक तरफ थेहड़वासी अपने आशियाने को बचाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर नजर लगाए बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ सिरसा के भाजपाई नेताओं ने इस मामले में केंद्रीय पुरातत्व मंत्री से मिल कर इस समस्या पर बात की है।Body:

वीओ - केंद्रीय पुरातत्व मंत्री से मिले सिरसा के भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया ने बताया कि हमने पुरातत्व मंत्री को अपनी समस्या बताई की सरकार ने पहले ही थेहड़ की 31 एकड़ जमीन खाली करवा के पुरातत्व विभाग को सौंप चुकी है। पहले पुरातत्व विभाग 31 एकड़ जमीन की खुदाई कर के देख ले अगर कुछ मिलता है या नही। क्योंकि बाकी बची जमीन पर हजारों लोगों ने अपना घर बनाया हुआ है । जो बेघर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुरातत्व मंत्री ने हमे आश्वासन दिया है कि पहले हम उस 31 एकड़ जमीन को चेक करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार जितना बेनिफिट हो सकता है वो थेहड़ वासियों को देगी।

बाइट प्रदीप रातूसरिया , भाजपा नेता

वीओ - आपको बता दें कि थेहड़ की पूरी जमीन करीब 85 एकड़ में फैली हुई है। जिसमे से 31 एकड़ जमीन सरकार पहले ही खाली करवा चुकी है । जिसपर करीब 753 घर बने हुए थे। अब बाकी बचे हुए 54 एकड़ जमीन को खाली करवाया जाना है। इस 54 एकड़ जमीन पर करीब 5 हजार घर बने हुए हैं। जिसे खाली करवाना सरकार और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनोती है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.