ETV Bharat / state

महिलाओं ने वित्त मंत्री से मांगी महंगाई से निजात, बोलीं- सुरक्षा का भी हो विशेष प्रावधान

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 12:45 PM IST

एक फरवरी को घोषित होने वाले देश के बजट से पहले ईटीवी भारत ने महिलाओं से उनकी उम्मीदें जानने की कोशिश. इस दौरान हरियाणा की महिलाओं ने बताया कि इस बार बजट उनके हिसाब से कम महंगाई और महिलाओं सुरक्षा पर फोकस होना चाहिए.

the-women-asked-the-finance-minister-to-get-rid-of-inflation-and-special-planing-for-women-safety-in-budget-2021-22
महिलाओं ने वित्त मंत्री से मांगी मंहगाई से निजात

सिरसा: कोरोना काल के बाद एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-2022 का आम बजट पेश होगा. नया बजट कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति के बीच तैयार किया जा रहा है. हालांकि देश की अर्थव्यवस्था वर्तमान स्थिति में बहोत कमजोर है, लेकिन आम जनता को आने वाले बजट से बहुत सी उम्मीदें हैं. इस विषय पर हमारी टीम ने महिलाओं को लेकर एक सर्वे किया कि उन्हें इस बजट से क्या उम्मीदें हैं.

'लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान दें सरकार'

बजट को लेकर महिलाओं का कहना है कि आज की परिस्थिति में काफी परेशान हैं, लेकिन फिर भी थोड़ी से उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार का बजट जो पेश होना है. उसमें सरकार महिलाओं के लिए कुछ सोचे. लड़कियों की शिक्षा की तरफ ध्यान दिया जाए. इसके अलावा हमारी किचन की तरफ भी थोड़ा ध्यान दें.

महिलाओं ने वित्त मंत्री से मांगी मंहगाई से निजात, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- बजट 2021-22: वित्त मंत्री से चंडीगढ़ की छात्राओं ने मांगा सस्ता लोन और नौकरियों में तरजीह

'महंगाई से इस बार मिले निजात'

वहीं दूसरी ओर महिला से बात हुई तो उन्होंने बताया की समय के साथ साथ गैस सिलेंडर पर जो सब्सिडी मिलती थी अब वो भी घटकर 5 से 10 रुपये हो गई है. रसोई का लगभग 80 फीसदी सामान जो रोजाना प्रयोग होती हैं वो सब महंगी हो चुकी हैं. हमें सरकार से उम्मीद है कि सरकार महिलाओं की ओर ध्यान दे.

ये पढ़ें- आम बजट 2021: नूंह की जनता ने मांगा गरीबों वाला बजट, बोले- झोपड़ी तक पहुंचे अच्छे दिन

'सिरसा में बनाया जाए मेडिकल कॉलेज'

सिरसा की महिलाओं ने सरकार से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की भी मांग की. महिलाओं ने कहा कि सिरसा में एक मेडिकल कॉलेज खोलना चाहिए, ताकि बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.

the-women-asked-the-finance-minister-to-get-rid-of-inflation-and-special-planing-for-women-safety-in-budget-2021-22
सिरसा की महिलाओं की इस बजट से मुख्य मांगें.

सुरक्षा पर भी हो ध्यान

महिलाओं की मांग है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी बजट में कुछ स्पेशल प्रावधान लाया जाए, ताकि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज में सीरियसनेस आए. महिलाएं सुरक्षित फील कर सकें. वे बाजार, ऑफिस इत्यादि हर जगह पर सुरक्षित तरीके से आ-जा सकें. सोने के आभूषणों पर टैक्स कम किया जाना चाहिए. यह गहने होने के साथ ही घर की आíथक व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. विषम परिस्थिति में यह परिवार का सहारा बनते हैं.

ये पढ़ें- रियल एस्टेट सेक्टर को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें, राहत पैकेज देने की मांग

सिरसा: कोरोना काल के बाद एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-2022 का आम बजट पेश होगा. नया बजट कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई स्थिति के बीच तैयार किया जा रहा है. हालांकि देश की अर्थव्यवस्था वर्तमान स्थिति में बहोत कमजोर है, लेकिन आम जनता को आने वाले बजट से बहुत सी उम्मीदें हैं. इस विषय पर हमारी टीम ने महिलाओं को लेकर एक सर्वे किया कि उन्हें इस बजट से क्या उम्मीदें हैं.

'लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान दें सरकार'

बजट को लेकर महिलाओं का कहना है कि आज की परिस्थिति में काफी परेशान हैं, लेकिन फिर भी थोड़ी से उम्मीद लगा रहे हैं कि इस बार का बजट जो पेश होना है. उसमें सरकार महिलाओं के लिए कुछ सोचे. लड़कियों की शिक्षा की तरफ ध्यान दिया जाए. इसके अलावा हमारी किचन की तरफ भी थोड़ा ध्यान दें.

महिलाओं ने वित्त मंत्री से मांगी मंहगाई से निजात, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- बजट 2021-22: वित्त मंत्री से चंडीगढ़ की छात्राओं ने मांगा सस्ता लोन और नौकरियों में तरजीह

'महंगाई से इस बार मिले निजात'

वहीं दूसरी ओर महिला से बात हुई तो उन्होंने बताया की समय के साथ साथ गैस सिलेंडर पर जो सब्सिडी मिलती थी अब वो भी घटकर 5 से 10 रुपये हो गई है. रसोई का लगभग 80 फीसदी सामान जो रोजाना प्रयोग होती हैं वो सब महंगी हो चुकी हैं. हमें सरकार से उम्मीद है कि सरकार महिलाओं की ओर ध्यान दे.

ये पढ़ें- आम बजट 2021: नूंह की जनता ने मांगा गरीबों वाला बजट, बोले- झोपड़ी तक पहुंचे अच्छे दिन

'सिरसा में बनाया जाए मेडिकल कॉलेज'

सिरसा की महिलाओं ने सरकार से अच्छी स्वास्थ्य सुविधा और बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की भी मांग की. महिलाओं ने कहा कि सिरसा में एक मेडिकल कॉलेज खोलना चाहिए, ताकि बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.

the-women-asked-the-finance-minister-to-get-rid-of-inflation-and-special-planing-for-women-safety-in-budget-2021-22
सिरसा की महिलाओं की इस बजट से मुख्य मांगें.

सुरक्षा पर भी हो ध्यान

महिलाओं की मांग है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी बजट में कुछ स्पेशल प्रावधान लाया जाए, ताकि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज में सीरियसनेस आए. महिलाएं सुरक्षित फील कर सकें. वे बाजार, ऑफिस इत्यादि हर जगह पर सुरक्षित तरीके से आ-जा सकें. सोने के आभूषणों पर टैक्स कम किया जाना चाहिए. यह गहने होने के साथ ही घर की आíथक व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. विषम परिस्थिति में यह परिवार का सहारा बनते हैं.

ये पढ़ें- रियल एस्टेट सेक्टर को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें, राहत पैकेज देने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.