ETV Bharat / state

सिरसा में सरसों के तेल की मची लूट, बाल्टी और ड्रम में भरकर ले गए लोग - सिरसा में सरसों के तेल की मची लूट

जिले के गोल चौक के पास सरसों के तेल से भरा टैंकर पलट गया. जिसके बाद सड़क पर तेल की नदी बहने लगी.

सिरसा में सरसों के तेल की मची लूट
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 1:18 PM IST

सिरसा: कहते हैं कि मंहगाई में जो कुछ भी मुफ्त में मिले, तो लोग उसे लेने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही नजारा डबवाली की सड़कों पर देखने को मिला.

बर्तन लेकर सड़कों पर दौड़े लोग
पूरा मामला गोल चौक का है. जहां पर सरसों का टैंकर पलट गया और पूरी सड़क पर तेल की नदी बहने लगी. फिर क्या जिसे जो मिला प्लेट, कटोरा, बाल्टी, मग्गा सब लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े.

क्लिक कर देखें वीडियो

29 लाख रुपये का तेल जा रहा था यूपी
टैंकर चालक मोहित ने बताया कि वो राजस्थान के श्रीगंगानगर से करीब 29 लाख रुपये का 36 टन सरसों का तेल लेकर यूपी ने मोदीनगर जा रहा था.

कैबिन से अलग हुआ टैंकर
लेकिन जब बठिंडा चौक से टैंकर टर्न करने लगा तो कैबिन के पीछे टैंकर वाले हिस्से में आवाज आने लगी और टैंकर अलग होकर पलट गया.

सिरसा: कहते हैं कि मंहगाई में जो कुछ भी मुफ्त में मिले, तो लोग उसे लेने से पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही नजारा डबवाली की सड़कों पर देखने को मिला.

बर्तन लेकर सड़कों पर दौड़े लोग
पूरा मामला गोल चौक का है. जहां पर सरसों का टैंकर पलट गया और पूरी सड़क पर तेल की नदी बहने लगी. फिर क्या जिसे जो मिला प्लेट, कटोरा, बाल्टी, मग्गा सब लेकर तेल भरने के लिए दौड़ पड़े.

क्लिक कर देखें वीडियो

29 लाख रुपये का तेल जा रहा था यूपी
टैंकर चालक मोहित ने बताया कि वो राजस्थान के श्रीगंगानगर से करीब 29 लाख रुपये का 36 टन सरसों का तेल लेकर यूपी ने मोदीनगर जा रहा था.

कैबिन से अलग हुआ टैंकर
लेकिन जब बठिंडा चौक से टैंकर टर्न करने लगा तो कैबिन के पीछे टैंकर वाले हिस्से में आवाज आने लगी और टैंकर अलग होकर पलट गया.

डबवाली से गुजर रहा सरसो के तेल से भरा टेंकर बठिंडा चौक के पास पलटा।

हाई वे पर बहा लाखो का सरसो का तेल।

घटना शनिवार देर शाम की है।

टेंकर पलटने से सड़कों पर बहा तेल,लोगो ने खूब भरे तेल के बाल्टी ड्रम।


सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो।


एंकर - शनिवार को डबवाली की सड़क के गोल चौक के पास सिरसा हाईवे पर शनिवार अलसुबह सरसों तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक बाल-बाल बच गया लेकिन टैंकर हाईवे पर गिर जाने से सरसो का तेल हाईवे पर बिखर गया। इसके बाद लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। टैंकर में करीब 29 लाख रुपये का 36 टन सरसों तेल भरा हुआ था।

वीओ - टैंकर के पलटते ही तेल रिसने लगा और सरसों के तेल के फुव्वारे छूटने लगे। लोगों को तेल सड़क पर बहने का पता चला तो काफी लोग बाल्टियां व बोतलें लेकर तेल लूटने पहुंच गए। इस दौरान लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई और हादसे के बाद भीड़ की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचने तक काफी लोग बाल्टियों व बोतलों में तेल भरकर ले गए। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को ट्रक के आसपास से हटाया। यह टैंकर श्रीगंगानगर (राजस्थान) से मोदीनगर (उत्तर प्रदेश) जा रहा था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Download link 
https://we.tl/t-iG8Bpy7Zbj


3 items

VID-20190602-WA0008.mp4

8.86 MB

VID-20190602-WA0009.mp4

1.34 MB

VID-20190602-WA0010.mp4

10.2 MB

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.